Ghazipur News: युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी, किशोरी ने हाथ छुड़ाकर बचाई जान

[ad_1]

युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी

युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी

विस्तार

गाजीपुर जिले के रामपुर पतारी गांव के सामने रविवार को एक युवती ने लिच्छवी एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जबकि उसके साथ मौजूद किशोरी ट्रेन के आते ही ट्रैक से दूसरी ओर कूदकर भाग गई, जिससे जान बच गई। हालांकि चोट लगने से उसका पैर टूट गया।

घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। युवती ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इस बात की जानकारी नहीं है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

ग्रामीणों के मुताबिक, एक युवती और एक किशोरी ट्रैक के किनारे इधर-उधर टहल रही थी। शाम करीब पांच जैसे ही मऊ से वाराणसी की ओर जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस आई ट्रेन के आगे कूद गई। युवती की मौके पर कटकर मौत हो गई। जबकि किशोरी ट्रेन देख ट्रैक के किनारे आ गई, जिससे ट्रेन से चोट लगने से उसका पैर टूट गया। सूचना मिलते ही बहलोलपुर चौकी प्रभारी जयदीप पुलिस टीम के साथ पहुंचे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *