Ghosi By Election: शिवपाल यादव ने ओमप्रकाश राजभर को याद दिलाए पुराने दिन, बोले- BJP में शामिल होने वाले दलबदलू

[ad_1]

Ghosi By Election Shivpal singh Yadav reminded Omprakash Rajbhar old days said defectors are joining BJP

घोसी में शिवपाल यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव भी मैदान में उतर गए। शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए घोसी पहुंचे शिवपाल यादव ने हाल ही में एनडीए में शामिल हुए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर जमकर हमला बोला।

मीडिया से बातचीत में शिवपाल ने कहा कि सुभासपा अध्यक्ष को पुराने दिनों को याद करना चाहिए। जब वो भाजपा नेताओं के लिए कुछ भी बोलते रहते थे। आज वही काम वो अखिलेश यादव के लिए कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह की रिकॉर्ड जीत होगी। उन्होंने कहा कि जनता इस बार दलबदलुओं को सबक सिखाएगी।

ओपी राजभर की कथनी और करनी में बहुत अंतर

एक सवाल के जवाब में सपा नेता ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर की बोली को आपलोग पहले सुने होंगे। वह पहले प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को गुजरात भेज रहे थे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को गोरखपुर भेज रहे थे। अब उन्हीं के साथ जाकर मिल गए। ऐसे में उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है। इस दौरान सपा छोड़ कर भाजपा में आए पूर्व विधायक उमेश पांडेय पर भी निशाना साधा।

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव पर ओमप्रकाश राजभर के बयान से हंगामा, बनारस में सपा नेताओं ने की कार्रवाई की मांग

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *