Ghosi Bypoll: राजभर का दावा- घोसी उप चुनाव में सपा की हार तय, अखिलेश यादव हताश

[ad_1]

BJP will win Ghosi bypoll claims Om Prakash Rajbhar.

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि घोसी उप चुनाव में सपा की हार तय है। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से सवाल किया कि जीत पर इतना ही भरोसा था तो एसी में बैठे रहने वाले रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव को गांव-गांव घूमने को क्यों मजबूर हुए? उन्होंने अखिलेश पर भी तंज कसा कि सपा अध्यक्ष कभी उप चुनाव में प्रचार करने नहीं जाते थे, लेकिन घोसी में उन्हें आने के लिए मजबूर होना पड़ा।

राजभर बुधवार को यहां अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुभासपा जब से एनडीए का हिस्सा बनी है, तभी से सपा अध्यक्ष को हार का डर सताने लगा है। अखिलेश, रामगोपाल और शिवपाल के चेहरे पर हार की हताशा दिखने लगी है।

ये भी पढ़ें – भाजपा में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का बढ़ रहा इंतजार, लखनऊ से दिल्ली तक दौड़ लगा रहे दावेदार

ये भी पढ़ें – खौफनाक हादसा: लोगों को चीरते हुए बस के अंदर घुसी डीसीएम की सरिया, जेसीबी बुलाकर काटनी पड़ी बस, तस्वीरें

उन्होंने सपा और बसपा पर सत्ता में रहने के दौरान दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों दल के नेताओं को सिर्फ चुनाव में इन जातियों की चिंता होती है, लेकिन राजनीतिक हिस्सेदारी देने की बात आती है तो दोनों दल चुप्पी साध लेते हैं। इस दौरान राजभर ने कई जिलों से आए दर्जनों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *