Gold Price: सोणा हुआ सोना… 70 हजार रुपये के पार, चांदी भी चमकी; जानिए क्या है कीमत

[ad_1]

Gold price per 10 grams crosses Rs 70 thousand

सोने-चांदी की कीमत
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


नवरात्र और मांगलिक आयोजनों का सिलसिला शुरू होने से पहले ही सोने की कीमत में रिकॉर्ड बढ़त दर्ज हुई है। बरेली में शनिवार को 500 रुपये उछाल के साथ सोना 70,300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचा। वहीं, चांदी 78,200 रुपये प्रति किलो बिकी।

बरेली सराफा एसोसिएशन के मुताबिक बीते साल 28 दिसंबर को सोना प्रति दस ग्राम 63,100 रुपये पर बिका था। इसी दिन चांदी प्रति किलो 75,800 रुपये थी। 30 जनवरी तक सोना 700 रुपये चढ़कर 63,800 रुपये जा पहुंचा। चांदी 73,200 रुपये पर रही।

फरवरी में भी सोने की कीमत दो सौ रुपये उतार-चढ़ाव पर टिकी हुई थी। चांदी की भी यही स्थिति रही। मार्च की शुरुआत से ही कीमतें प्रतिदिन बढ़ती रहीं। सात मार्च को सोना 65,100 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से बिका। 30 मार्च को यह 67,400 रुपये रहा। 

सत्य साईं बिल्डर्स पर आयकर छापा: पांच कारों में ले जाए गए दस्तावेज… नकदी जब्त, कई नामी बिल्डर भी रडार पर

बरेली सराफा एसोसिएशन के महामंत्री सुदेश अग्रवाल के मुताबिक अब कीमतें बढ़ने का असर खरीदारी पर दिखने लगा है। शुभ मौके पर ही लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। नवरात्र के बाद मई में पड़ने वाली अक्षय तृतीया पर ही अब आभूषणों की अच्छी बिक्री होने की संभावना है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *