Gold Trafficking: मलाशय में रखकर शारजाह से लाया 633 ग्राम सोना, इस हरकत ने बिगाड़ा खेल, कस्टम विभाग ने पकड़ा

[ad_1]

Gold Trafficking Brought 633 grams of gold from Sharjah by keeping it in rectum Customs department caught it

बरामद सोना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शनिवार की रात तस्करी का सोना बरामद किया गया है। 633 ग्राम सोना मलाशय में छिपाकर और कैप्सूल में रखकर लाया गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 38 लाख रुपये बताई गई है। 

सोने का मूल्य 50 लाख रुपये से कम था, इसलिए जरूरी औपचारिकता के बाद यात्री को छोड़ दिया गया। सोना जब्त कर लिया गया है। कस्टम के मुताबिक, शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट एआई 184 शनिवार की रात आठ बजे एयरपोर्ट पहुंची। एक-एक यात्री की जांच की जा रही थी। 

इसी बीच चौबेपुर निवासी संदीप की गतिविधि संदिग्ध लगी। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो कैप्सूल के माध्यम से मलाशय में रखे सोने की पुष्टि हुई। सोना बरामद कर लिया किया गया। आरोपी ने बताया कि वह जुलाई में टूरिस्ट वीजा पर नौकरी करने के लिए शारजाह गया था। 

वीजा समाप्त होने और नौकरी नहीं मिलने पर कुछ लोगों से मदद मांगी थी। उन लोगों ने टिकट और अपना सामान पहुंचाने की बात कही थी। यह भी कहा था कि पकड़े नहीं जाओगे। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *