[ad_1]

स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार, आईएएस महेश कुमार व पूर्व आईएएस व विधायक राजेश्वर सिंह ने मतदान किया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोल्फ क्लब के चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से मतदान जारी है। अब तक कई आईएएस, आईपीएस व विभिन्न दलों के नेता और व्यापारी मतदान कर चुके हैं। भाजपा विधायक व पूर्व आईएएस राजेश्वर सिंह, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार और आईएएस महेश कुमार गुप्ता सहित कई अधिकारियों ने मतदान किया। मतदान शाम पांच बजे तक होगा और सोमवार को वोटों की गिनती के बाद परिणाम जारी किया जाएगा।
चुनाव में दो पैनल में सीधा मुकाबला है। एक में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आईपीएस (डीजी साइबर सेल) सुभाष चंद्र हैं। उनके साथ पैनल में कैप्टन पद के प्रत्याशी आरएस नंदा, सचिव पद के प्रत्याशी रजनीश सेठी, संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी संजीव अग्रवाल और मैनेजिंग कमेटी के सदस्य पद के प्रत्याशी अंकित अग्रवाल, दीपक कुमार, गुरमीत सिंह, माधव चतुर्वेदी, शिखर सिंह और अधिवक्ता शिशिर चंद्र हैं।
ये भी पढ़ें – यूपी विधानसभा में बसपा-कांग्रेस से बड़ा कार्यालय छीना गया, अब छोटा केबिन मिलेगा
ये भी पढ़ें – जल्द बाजार में उपलब्ध होगी डेंगू की वैक्सीन, तीसरे चरण में 10 हजार से अधिक लोगों पर परीक्षण
दूसरे पैनल में अध्यक्ष पद के दावेदार अवधेश प्रताप सिंह हैं। उनके साथ पैनल में कैप्टन पद के प्रत्याशी आदेश सेठ, सचिव पद के प्रत्याशी सीए संदीप दास, संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार लाबीर सिंह बिष्ट और मैनेजिंग कमेटी के सदस्य पद के प्रत्याशी अंकित खंडेलवाल, विक्रम सिंह, हर्ष श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल सिद्धार्थ वर्मा, सीए नितिन खन्ना और सुमित तिवारी हैं।
[ad_2]
Source link