[ad_1]

गोंडा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
भााजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को गोंडा जिले में मनकापुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आरपी इंटर कॉलेज में आयोजित गोंडा लोकसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स सम्मेलन में इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए दावा किया कि विपक्षी उम्मीदवार की जमानत जब्त हो जाएगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे उस समय भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के 11वें नंबर पर थी। आज भारत विश्व की पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है। अबकी बार जब आप कमल का बटन दबाएंगे, यही भारत को दुनिया में तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने की गारंटी होगी। तीसरी बार मोदी के पीएम बनने का मतलब विकसित भारत की गारंटी है।
ये भी पढ़ें – इस सीट से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी! बस औपचारिक एलान होना बाकी, आसपास की सीटों पर बदलेंगे समीकरण
ये भी पढ़ें – बची सीटों पर ही टिकट के लिए असली घमासान, डिंपल को हराने के लिए चेहरे की तलाश; BJP के कई MP का कटेगा पत्ता!
उन्होंने कहा कि इस बार 400 पार के मिशन में गोंडा लोकसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा योगदान होगा। भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह और मजबूती के साथ लोकसभा पहुंचेंगे। राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की कर्मस्थली और भगवान घनश्याम की जन्मस्थली की गूंज पूरे देश में होनी चाहिए। एक समय लोकसभा से राजीव गांधी ने खुद बोला था कि सरकार दिल्ली से एक रुपये भेजती है तो जनता तक मात्र 15 पैसे पहुंचते हैं। आज पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से 34 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते में भेज दिया जिसका एक भी पैसा कम नहीं हुआ।
प्रतिदिन पांच पोस्ट करें साइबर योद्धा
अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र ने सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवक को देश के विकास में भागीदार बनने का अवसर मिल रहा है। प्रतिदिन सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर सरकार के पक्ष में सिर्फ पांच पोस्ट करना है। सरकार की उपलब्धियों व विपक्ष की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाकर विकसित भारत का सपना साकार किया जा सकता है।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, गोंडा लोकसभा प्रभारी शरद अवस्थी, सहसंयोजक भारत भूषण वर्मा, सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, एमएलसी अवधेश सिंह मंजू, विधायक रमापति शास्त्री, प्रेमनारायन पांडेय, विनय द्विवेदी व प्रभात वर्मा, राकेश तिवारी, आशीष त्रिपाठी, अनुपम प्रकाश मिश्र, दीपक अग्रवाल, अविनाश जायसवाल, राघवेंद्र ओझा, आशीष सिंह, रामराज शर्मा, दुर्गेश अवस्थी, निखिल सिन्हा आदि मौजूद रहे। हालांकि, इस दौरान गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह व उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही।
कॉलेज की छात्र-छात्राओं को मिला जिम्मा
गोंडा लोकसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स सम्मेलन में अधिकांश भीड़ स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं की रही। सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के राजा रघुराज महाविद्यालय व नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं को साइबर वार की विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम के दौरान छात्राएं काफी संख्या में मौजूद रहीं। इस दौरान आरपी इंटर कॉलेज, एपी इंटर कॉलेज, कीर्ति इंटर कॉलेज सहित विभिन्न स्कूल व कॉलेजों की छात्र-छात्राओं को लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर सरकार की उपलब्धियां प्रसारित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
[ad_2]
Source link