Google Chrome के लिए आ रहा बड़ा अपडेट, हैकर्स की बढ़ जाएगी टेंशन

[ad_1]

Google Chrome new security update

Google Chrome Update : गूगल क्रोम इंटरनेट ब्राउजर की सिक्योरिटी को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है. गूगल के इस कदम से क्रोम यूजर्स को हैकर्स से मजबूत सुरक्षा मिल सकेगी. बता दें कि गूगल क्रोम दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज किये जानेवाले ब्राउजर्स में शामिल है. इसका इस्तेमाल ज्यादातर स्मार्टफोन और लैपटॉप यूजर्स करते हैं.

google chrome update

आपको बता दें कि क्रोम का एक प्रमुख एडिशन हर महीने शिप होता है. गूगल क्रोम अपने यूजर्स को नयी रिलीज के बीच सिक्योरिटी अपडेट भी भेजता है. एक नये ब्लॉग पोस्ट की मानें, तो आने वाले समय में यह सब कुछ बदलने जा रहा है. अब तक यही देखा गया है कि गूगल क्रोम में सिक्योरिटी अपडेट हर दो हफ्ते में आते रहते हैं.

google chrome update news

टेक रिव्यूअर टॉम्सगाइड की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल क्रोम एडिशन 116 से शुरू होकर सिक्योरिटी अपडेट प्रमुख एडिशन अपडेट के बीच हर हफ्ते रिलीज किये जाएंगे. अपडेट के बारे में जानकारी क्रोम में आपकी प्रोफाइल पिक्चर के बगल में बबल के रूप में अधिक से अधिक बार दिखाई देगी, ताकि आपको पता चल सके कि नये अपडेट उपलब्ध हैं.

google chrome malware alert

माइक्रोसॉफ्ट एज और दूसरे ब्राउजर्स की तरह गूगल क्रोम ओपन सोर्स प्रोजेक्ट क्रोमियम द्वारा संचालित है. कोई भी इसके सोर्स कोड को देखने के साथ ही साथ चेंज सबमिट करने और सिक्योरिटी से खामी को ठीक करने में भी सक्षम है. जब चेंज को आखिरी रूप दे दिया जाता है, तो उन्हें क्रोम के कैनरी और बीटा चैनलों पर यूजर्स के लिए पेश किया जाता है जो स्टेबिलिटी, परफॉर्मेंस की टेस्ट करते हैं.

chrome web browser technology news

गूगल क्रोम सिक्योरिटी अपडेट को यूजर्स के लिए उपलब्ध कराने से पहले उन अपडेट्स का ट्रायल होता है. इससे बग ढूंढ़ कर उसे फिक्स करने में आसानी होती है. इस तरह कैनरी और बीटा चैनल यूजर्स और बाकी सभी के बीच एक पैच डिफरेंस आता है. यूजर एक्सपीरिएंस के आधार पर पैच डिफरेंस को अपडेट में काफी हद तक कम करने में गूगल को सफलता हाथ लग सकती है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *