[ad_1]
Google I/O 2023 में इस साल कंपनी Android 14 लॉन्च करेगी, जिसके कई फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही, इवेंट में Google Pixel 7a भी लॉन्च किया जा सकता है. फोन के बारे में भी कई जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी हैं. अब तक सामने आयी लीक्स के अनुसार, Google Pixel 7a में 6.1 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा. गूगल का यह फोन भी Google Tensor 2 चिपसेट के साथ आ सकता है. इवेंट में Pixel Fold भी पेश किये जाने की उम्मीद है. साथ ही, Pixel Tablet और Pixel 8 Series के बारे में भी जानकारी सामने आ सकती है.
[ad_2]
Source link