Google Play Store से हुई इन ऐप्स की छुट्टी, अगर आपके फोन में हैं तो तुरंत करें अनइंस्टॉल

[ad_1]

play store banned apps

Google Play Store Banned Apps : गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 43 ऐप्स को बैन कर दिया है. ऐसे में अगर आप ने इन ऐप्स को अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल करके रखा है, तो हम आपसे तुरंत इन्हें डिलीट करने की सलाह देंगे.

43 android apps banned from google play store

गूगल ने अपने प्ले स्टोर से कुल 43 ऐप्स को डिलीट कर दिया है. इन ऐप्स को बैन कर दिये जाने के बाद अब गूगल इन सभी को मॉनीटर नहीं करेगा. ऐसे में अगर आपके स्मार्टफोन में इनमें से कोई भी ऐप है तो इन्हें तुरंत अनइंस्टॉल कर दें.

risky apps in smartphone

अपने स्मार्टफोन से अगर आप समय रहते इन ऐप्स को डिलीट नहीं करते हैं तो आने वाले समय में आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस मामले में गूगल ने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चेतावनी भी जारी कर दी है.

Google policy violations

गूगल के प्लैटफॉर्म से हटाये जाने से पहले इन ऐप्स को 25 लाख बार डाउनलोड किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो गूगल ने इन सभी ऐप्स को प्लैटफॉर्म से हटाये जाने के पीछे कंपनी की पॉलिसी के उल्लंघन को वजह बताया है.

suspicious activity in smartphone

रिपोर्ट्स की मानें, तो कई ऐसे ऐप्स की पहचान की गई, जो डिवाइस की स्क्रीन बंद होने के बाद विज्ञापन लोड करते थे. इससे स्मार्टफोन की बैटरी काफी जल्द समाप्त हो जाती थी और इसे लेकर कई यूजर्स ने शिकायत भी दर्ज की थी. ये ऐप्स डेटा खपत भी बढ़ा देते थे.

Data Leak Apps

गूगल ने प्ले स्टोर से जिन ऐप्स को रिमूव किया है, उनमें टीवी/डीएमबी प्लेयर, म्यूजिक डाउनलोडर, न्यूज और कैलेंडर जैसे कई ऐप्स शामिल हैं. ये सभी मीडिया स्ट्रीमिंग ऐप्स हैं जो यूजर्स को टारगेटेड ऐड दिखाते हैं. इनमें कई ऐप्स को यूजर्स का पर्सनल डेटा लीक करने का भी जिम्मेदार पाया गया था.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *