[ad_1]
Gopalganj News: गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के जगमालवा गांव में एक युवक को रविवार की देर शाम चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। जख्मी युवक को इलाज के लिए थावे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।

घायल युवक का इलाज जारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बताया जा रहा है कि जगमालवा गांव के रहने वाले हीरालाल साह का बेटा बबलू कुमार अपने घर के समीप खड़ा था। इस बीच आपसी विवाद को लेकर उसके पड़ोस के ही एक युवक ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया, जबकि आसपास में मौजूद अन्य लोगों की मदद से इलाज के लिए पीड़ित को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज डॉक्टर की देखरेख में किया जा रहा है।
युवक की स्थिति सामान्य
घटना की सूचना मिलने पर चाकू बाजी में जख्मी युवकों के परिजनों ने थावे थाने की पुलिस को दी है। सूचना मिलने के बाद थावे थाने की पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। उधर चाकूबाजी की सूचना मिलने के बाद जगमालवा गांव के काफी संख्या में युवक बबलू कुमार की हाल जानने के लिए सदर अस्पताल में पहुंच गए। जहां इमरजेंसी वार्ड में पहुंचकर युवकों ने उसका हाल जाना। इमरजेंसी वार्ड में भीड़ को देखते हुए सुरक्षाकर्मी भी अलर्ट हो गए और बेवजह वहां मौजूद लोगों को बाहर निकाल दिया। अभी युवक की स्थिति सामान्य है।
[ad_2]
Source link