Gopalganj News: हत्या की आशंका को लेकर एक सप्ताह पहले दफनाई गई युवती, अब कब्रिस्तान से पुलिस ने निकलवाया शव

[ad_1]

police took the dead body out of the grave To solve the mystery of death

क्रबिस्तान में तैनात पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले में एक युवती की मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने उसके शव को क्रब से निकलवाया। घटना के लगभग एक सप्ताह बाद उसी गांव के एक युवक द्वारा अबरार बेलूर नाम से सोशल मीडिया के एक्स पर बिहार पुलिस एवं गोपालगंज पुलिस को टैग कर वीडियो के वायरल कर जांच की मांग की। वायरल फोटो देखने बाद ऐसा लग रहा है की युवती की गला काटकर हत्या की गई है। वहीं एक सप्ताह तक पुलिस घटना से अनजान बनी रही । फोटो वायरल होने बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। इसी क्रम में पुलिस युवती के माता पिता एवं उसके भाई को गिरफ्तार कर पिता के निशानदेही पर गुरुवार को गांव के ही कब्रिस्तान से युवती का शव बरामद कर जांच के लिए भेज दिया।

गांव में जितनी मुंह उतनी बातें, चर्चाओं का बाजार गर्म

बड़की बगही गांव से पुलिस द्वारा कब्रिस्तान से शव बरामद करने के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। चारों तरफ इसी बारे में महिला पुरुष बात करते नजर आए। सभी लोगों की निगाहें यही देख रही थी कि आखिरकार सूफिया की स्वभाविक मौत है या हत्या। यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा की उसके साथ क्या हुआ है। फिलहाल पुलिस परिजनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है। साथी ही शव को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *