Gorakhpur: अपहृत किशोर की हत्या, विरोध में रास्ता जाम; चार घंटे गोरखपुर-हाटा मार्ग पर बैठे रहे ग्रामीण

[ad_1]

Kidnapped teenager killed road blocked in protest

पिपराइच हाटा रोड पर जाम लगाए लोग।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


गोरखपुर जिले में पिपराइच क्षेत्र के बसंतपुर गांव से अपहृत राजू (17) की हत्या कर फेंका गया शव रविवार को गांव के बाहर कुशीनगर जिले की सीमा पर मिला। छिपाने के लिए शव को शवदाह गृह के पास झाड़ी में फेंका गया था।

घटना के विरोध में ग्रामीणों ने पुलिस से शव के अवशेष को छीनकर गोरखपुर-हाटा मार्ग दोपहर एक बजे जाम कर दिया। उन्होंने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। शाम पांच बजे कार्रवाई के आश्वासन पर जाम खत्म होने पर शव को कुशीनगर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के मुताबिक, पिपराइच इलाके के बसंतपुर गांव निवासी संजय कुमार का बेटा राजू बीते 18 नवंबर को घर से निकला था। राजू की मां माधुरी के मुताबिक, परिवार के लोगों ने उसे गांव के ही अर्जुन निषाद के बेटे के साथ साइकिल पर जाते हुए देखा। देर शाम अर्जुन का बेटा तो वापस आ गया, लेकिन राजू नहीं लौटा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *