Gorakhpur: कॉलेज में बैडमिंटन खेलते समय अचानक छात्रा हुई बेहोश, अस्पताल में मौत के बाद छात्रों ने किया हंगामा

[ad_1]

Girl student died of heart attack while playing badminton in college in Gorakhpur

मृतक छात्रा का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोरखपुर के डीएवी पीजी कॉलेज परिसर में शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे बैडमिंटन खेलते समय अचानक एक छात्रा बेहोश हो गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी प्राचार्या ने पुलिस को दी, जिसके आधार पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। उधर, शिक्षकों के अस्पताल में नहीं पहुंचने पर छात्रों ने हंगामा किया।

शाहपुर क्षेत्र के गीता वाटिका निवासी गौरी मिश्रा (18) पुत्री राजेश मिश्रा, डीएवी पीजी कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। शुक्रवार दोपहर वह बैडमिंटन खेल रही थी, उसी दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गई। मौजूद छात्र-छात्राओं ने शोर मचाया, जिसके बाद कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी भी जुट गए। किसी तरह छात्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

प्राचार्या प्रो. शैल पांडेय ने बताया कि छात्रा के निधन की सूचना पुलिस को दी गई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम करने का निर्णय लिया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *