Gorakhpur : खोराबार टाउनशिप व मेडिसिटी अब दूर नहीं, आधारशिला रखने आ रहे महराज

[ad_1]

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को जीडीए (गोरखपुर विकास प्राधिकरण) की बहुप्रतीक्षित खोराबार टाउनशिप व मेडिसिटी की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही जीडीए, अवस्थापना और त्वरित आर्थिक विकास निधि की 3838 करोड़ रुपये की 147 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। खोराबार में विद्युत उपकेंद्र के पास जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

खोराबार टाउनशिप व मेडिसिटी के लिए जीडीए ने खोराबार में 184.17 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है। इसमें 109.25 एकड़ में टाउनशिप और 74.25 एकड़ में मेडिसिटी का विकास किया जाएगा। खोराबार टाउनशिप में विभिन्न श्रेणी के 692 प्लॉट, बहुमंजिला भवन के लिए ग्रुप हाउसिंग के 7 प्लॉट, ईडब्लूएस/एलआईजी के लिए एक प्लॉट की डिजाइनिंग की गई है। बहुमंजिला भवनों में अलग अलग श्रेणी के कुल 2080 फ्लैट बनाए जाएंगे। इसके अलावा टाउनशिप में व्यावसायिक भूखंड, दुकानों, विद्यालयों, क्रीड़ास्थल व पार्कों का भी प्रस्ताव है।

उच्च स्तरीय सुविधाओं वाली होगी मेडिसिटी

जीडीए की ओर से बसाई जाने वाली मेडिसिटी उच्च स्तरीय सुविधाओं वाली होगी। मेडिसिटी में 8 बड़े भूखंड बड़े अस्पतालों व नर्सिंग होम के लिए होंगे। इसके अलावा 16 भूखंड मध्यम आकार के नर्सिंग होम्स के लिए, 48 भूखंड छोटे आकार के नर्सिंग होम्स के लिए आवंटित किए जाएंगे। जबकि आयुष चिकित्सा तथा आवासीय क्लिनिक के लिए भी एक-एक भूखंड की व्यवस्था बनाई गई है। मेडिसिटी में होटल, व्यावसायिक, मल्टीलेवल पार्किंग, पुलिस चौकी, फायर स्टेशन हेतु भूखंड व पार्क का भी प्रावधान किया गया है।

मिवान तकनीकी से बनेगें 3664 फ्लैट

खोराबार टाउनशिप के साथ ही जीडीए की तरफ से सीएम योगी के हाथों राप्ती नगर विस्तार रोहिणी व तारामंडल की आवसीय योजना की लांचिंग कराई जाएगी। इन योजनाओं में कुल बनने वाले 3664 फ्लैट मिवान तकनीकी से बनाए जाएंगे। इस तकनीकी से फ्लैट की कीमत 25 प्रतिशत तक कम हो जाएगी। भवन निर्माण में ईंट का प्रयोग नहीं होगा। वहीं दीवारों पर प्लास्टर की भी नहीं जरूरत होगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *