[ad_1]

लाल साड़ी में उरुवा इलाके में हत्या की गई महिला की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले के उरुवा इलाके के बंजरिया गांव की सुमित्रा की शनिवार को पति ने हत्या की और फिर दोस्त संग मिलकर शव को राजघाट पर जला दिया। गांव से पुलिस को पता चला था कि हत्या के बाद पति अपने दोस्त के साथ बाइक से शव लेकर फरार हुआ है। पुलिस तभी से जांच में जुटी थी। हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने शव की राख को एकत्र कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।
पुलिस ने सुमित्रा के पिता गंगाधर की तहरीर पर पति हरेंद्र, दोस्त पिंटू, ससुर गर्गमुनि, सास हसना, रामअवतार व अंतिमा के खिलाफ हत्या और शव छिपाने का केस दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें: स्टेज पर दुल्हन से हाथ मिलाना युवक को पड़ा भारी, घरवालों ने जमकर की धुनाई
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि बंजरिया गांव के हरेंद्र बेलदार की 38 वर्षीय पत्नी सुमित्रा ने सुबह 10 बजे खुदकुशी कर ली है। मौके पर पुलिस गई तो न तो महिला मिली और न ही घरवाले।
[ad_2]
Source link