Gorakhpur News: आपत्तिजनक हालत में मिला युवक, टोका तो पीआरडी जवान को किया लहूलुहान

[ad_1]

Young man found in objectionable condition when interrupted PRD jawan beaten to blood

कैंट थाने में पीआरडी कर्मी पर हमला करने का आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


गोरखपुर में एसएसपी आवास के पास स्थित जीडीए कांप्लेक्स की छत पर मंगलवार की रात एक युवक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला। छत पर ताला लगाने पहुंचे पीआरडी गार्ड रामकरन के टोकने पर वह उग्र हो गया और मारपीट कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। इसके बाद युवक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में उपचार कराया। पुलिस ने रामकरन की तहरीर पर सरकारी काम में बाधा डालने, धमकी, मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।

आरोपी की पहचान गीडा इलाके के अमटौरा निवासी उमेद सिंह राणा के रूप में हुई है। पीआरडी कर्मी रामकरन ने तहरीर में लिखा है कि वह कैंपियरगंज ब्लाॅक में नियुक्त हैं। विभाग की तरफ से उनकी ड्यूटी जीडीए टावर गोलघर, गोरखपुर में लगाई गई है।

इसे भी पढ़ें: नशे में धुत कार सवारों ने मारी टक्कर, युवक का पैर कटकर 20 फीट दूर जा गिरा

मंगलवार की रात में नौ बजे के आसपास वह छठें तल पर अपने साथी अवीरुद्ध प्रसाद के साथ ताला लगाने गए थे। वहां एक युवक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आया। टोकने पर उसने गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए किसी भारी चीज से हम पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर वह फरार हो गया। बुधवार को पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *