[ad_1]

गोरखपुर एम्स।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अब सुपर स्पेशियलिटी विभाग में देश भर के विशेषज्ञ डॉक्टर ऑनकॉल बुलाए जाएंगे। इस सुविधा के शुरू होने के बाद यहां गंभीर बीमारियों का इलाज शुरू हो जाएगा। इसकी शुरुआत दिल्ली एम्स, रांची मेडिकल कॉलेज और वेल्लोर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को जोड़कर की गई है।
एम्स की निदेशक डॉ. सुरेखा किशोर ने बताया कि एम्स की ओपीडी में बड़ी संख्या में गंभीर मरीज आते हैं। उनके लिए अब सप्ताह में एक से दो दिन सुपर स्पेशियलिटी विभाग की ओपीडी चलाने का फैसला लिया गया है।
इसे भी पढ़ें: लक्ष्य को बनाया जुनून, तो बॉलीवुड भी गोरखपुर की गौरी मिश्रा के गानों पर झूमने लगा
इन विभागों में गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, इंडोक्राइनोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियोवैस्कुलर थोरसिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी की ओपीडी शामिल हैं।
जरूरत के मुताबिक इन डॉक्टरों को टेलीमेडिसिन और वीडियो कॉल के जरिये भी जोड़ा जाएगा। डॉक्टर माह में दो से तीन दिन आएंगे।
[ad_2]
Source link