Gorakhpur News: कल आएंगे मुख्यमंत्री, एमएमएमयूटी में रोजगार मेला का करेंगे उद्घाटन

[ad_1]

CM Yogi will come tomorrow will inaugurate employment fair in MMMUT

सीएम योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर आएंगे। वह मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में रविवार को वृहद रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे। इस मेले में विभिन्न कंपनियां 10 हजार लोगों को नौकरी देंगी। इसके अलावा स्वरोजगार के लिए भी 500 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में अष्टमी से दशमी तक होने वाले पूजन कार्यक्रमों में भी शामिल रहेंगे।

रविवार को एमएमएमयूटी में आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले में 10 हजार युवाओं को विभिन्न कंपनियों में सेवायोजित करने का लक्ष्य रखा गया है। गोरखपुर एवं आसपास के अन्य जनपदों के बेरोजगार युवाओं के सेवायोजन के लिए यह वृहद रोजगार मेला एक सुनहरा अवसर होगा। मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना ने बताया कि मेले में देश और प्रदेश की प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी जो तकनीकी, गैर तकनीकी, कॉमर्स आदि सभी क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगी।

इसे भी पढ़ें: एमएमएमयूटी में विद्यार्थियों को उद्योग की बारीकियों की जानकारी देंगे ‘प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस’

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल से स्नातक तक और आईटीआई, कौशल विकास योजना की ओर से प्रशिक्षित आदि सभी को रोजगार के अवसर वृहद रोजगार मेले में प्राप्त होंगे। मेला परिसर में मंच से पीएम स्वनिधि योजना, विश्वकर्मा योजना, ओडीओपी योजना आदि के तहत स्वरोजगार के लिए करीब 500 करोड़ रुपये का ऋण वितरण भी किया जाएगा। 11 लाभार्थियों को ऋण का चेक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने हाथों से सौंपेंगे। इसके अलावा स्वरोजगार की योजनाओं और वित्तीय साक्षरता से जुड़े 15 स्टाल भी लगाए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: गोरखनाथ पुल के नीचे चलती बाइक में लगी आग, मचा हड़कंप

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *