[ad_1]

बरामद 35.72 लाख के बारे में जानकारी देते सीओ कैंट योगेंद्र सिंह इंस्पेक्टर कैंट रणधीर
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर शहर में मोहद्दीपुर से बरामद 35.72 लाख रुपये हरियाणा के गुरुग्राम के व्यापारी विशेष साहनी के घर से चोरी के थे। आरोपी मुकुंद कुमार सिंह व्यापारी के घर नौकर था और रुपये चोरी कर फरार होने के समय कैंट पुलिस ने पकड़ा था। उधर, सूचना के बाद हरियाणा पुलिस पीड़ित व्यापारी के साथ गोरखपुर आ रही है। आरोपी को हरियाणा पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जाएगी। कैंट पुलिस ने हरियाणा पुलिस की सूचना पर केस भी दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस जांच कर रही थी। बृहस्पतिवार रात मोहद्दीपुर के पास पुलिस ने कार सवार मुकुंद सिंह को पकड़ा तो उसके पास से 35 लाख 72 हजार रुपये बरामद हुए थे। रुपयों के बारे संतोषजनक जवाब न देने पर रकम को जब्त कर लिया था।
मुकुंद सिंह ने बताया था कि उसका साथी ब्यापू रेड्डी फरार हो गया है। रकम के बारे में जानकारी संतोषजनक न मिलने पर इनकम टैक्स को सूचना दे दी गई। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई और प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्रा ने आरोपी से पूछताछ की तो संदेह हो गया।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में बारिश ने गिराया पारा, ठंडी हवाओं ने दी गर्मी से राहत
प्रभारी निरीक्षक ने सख्ती से पूछताछ की तो रकम एक व्यापारी की बताई गई। उसका पता दिल्ली बताया गया। आरोपी को छोड़ने के साथ ही पुलिस ने एक सिपाही को उसके पीछे लगा दिया था, जो नियमित रूप से उसके पीछे पड़ा था।
इधर, रकम के बारे में जांच में पता चला कि दिल्ली नहीं, बल्कि हरियाणा के गुरुग्राम के द पॉम स्प्रिंस गोल्फ कोर्स रोड सेक्टर 54 निवासी व्यापारी विशेष साहनी के घर से चोरी के रुपये हैं।
व्यापारी के घर पर दोनों नौकर थे और वहीं से रकम चोरी कर फरार हुए थे। गोरखपुर में चेकिंग के दौरान एक आरोपी मुकुंद सिंह पकड़ा गया।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि कैंट पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने रुपये बरामद करने के बाद उसके बारे में जानकारी की तो पता चला कि रकम हरियाणा के व्यापारी के घर चोरी की गई थी। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। हरियाणा पुलिस भी आरोपी को लेने के लिए आ रही है।
[ad_2]
Source link