[ad_1]

गोरखनाथ मंदिर
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति व खिचड़ी मेले को देखते हुए रुट डायवर्जन लागू कर दिया गया। 14 जनवरी की सुबह से 16 जनवरी की रात तक डायवर्जन जारी रहेगा। इसके बाद फिर 22 जनवरी, 24 जनचरी और 26 जनवरी और पांच फरवरी को डायवर्जन लागू रहेगा। गोरखनाथ मंदिर की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएंगे। श्रद्धालुओं के वाहन के पार्किंग के लिए स्थल निर्धारित कर दिया गया है।
इन रास्तों से होकर गुजरेंगे वाहन
- महराजगंज, फरेंदा, पीपीगंज से रेलवे स्टेशन , रोडवेज बस स्टेशन व शहर क्षेत्र में आने वाले चार पहिया, रोडवेज बस, ट्रक (श्रद्धालुओं के वाहन को छोड़कर) बरगदवां से भगवानपुर स्पोर्ट कॉलेज, खजांची चौराहा, पादरीबाजार, कौवाबाग, मोहद्दीपुर होते हुए जाएंगे।
- रेलवे स्टेशन, यातायात मार्ग से बगरवां, पीपीगंज, सोनौली जाने वाले वाहन यूनिवर्सिटी चौक, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरीबाजार, खजांची, स्पोर्ट कॉलेज होकर जाएंगे।
- वाराणसी, मऊ, बड़हलगंज की तरफ से आने वाले बस, ट्रक (श्रद्धालुओं के वाहन छोड़कर) बाघागाड़ा, कालेसर, जंगल कौड़िया, फोरलेन होते हुए जाएंगे।
- लखनऊ, संतकबीरनगर से फरेंदा, सोनौली की ओर जाने वाली रोडवेज बस, ट्रक बाघागाड़ा, कालेसर, जंगल कौड़िया फोरलेन होते हुए जाएंगे।
- महराजगंज, पिपराइच से रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन एवं शहर क्षेत्र में आने वाले तीन, चार पहिया वाहन, बस पादरीबाजार, कौवाबाग, मोहद्दीपुर होते हुए जाएंगे।
- यातायात तिराहा से बरगदवां, पीपीगंज की ओर जाने वाले दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहन धर्मशाला, गंगेज, दुर्गाबाड़ी,ग्रीन सिटी होकर जाएंगे।
- इंडस्ट्रीयल मोड़ से रेलवे स्टेशन, शहर क्षेत्र आने वाले दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहन रामनगर चौराहा, नकहा ओवरब्रिज, स्पोर्ट कॉलेज, खजांची चौक, असुरन चौक होते हुए जाएंगे।
[ad_2]
Source link