Gorakhpur News: गोरखपुर महोत्सव में खाली कुर्सियां देख मंत्री ने पर्यटन अधिकारी को लगाई फटकार, जताई नाराजगी

[ad_1]

गोरखपुर महोत्सव।

गोरखपुर महोत्सव।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर बुधवार को ज्यादातर कुर्सियों का खाली रहना, महोत्सव स्थल से लेकर शहर में भी चर्चा का विषय बना रहा। कुर्सियां खाली देख पर्यटन मंत्री ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी पर कड़ी नाराजगी भी जताई।

दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव की शुरूआत करने के बाद जैसे ही वह मंच से उतरे, पर्यटन अधिकारी को बुलाया और खाली कुर्सियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि नजारा बता रहा है कि महोत्सव का प्रचार-प्रसार ठीक से नहीं हुआ है।

हालांकि खाली कुर्सियों को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो पर्यटन मंत्री अपनी नाराजगी छिपा गए। कहा कि कड़ाके की ठंड और आचार संहिता लागू होने की वजह से लोगों की भीड़ नहीं हो पाई है।  

पर्यटन मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन में किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई है तो इसके लिए वह, अधिकारियों से बातचीत करेंगे। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गोरखपुर महोत्सव में आएं और कार्यक्रम का आनंद लें।

 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *