Gorakhpur News: गोरखपुर में पांच से थानेदारी छिनी, चार नए लोगों को थाने की कमान

[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर।

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : iStock

विस्तार

एसएसपी ने छह सीओ और 17 थानेदारों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। तीन को लाइनहाजिर कर दिया गया तो दो को थानेदारी से हटा दिया गया। वहीं, चार नए पुलिसकर्मियों को थानेदारी सौंपी गई है।

जानकारी के मुताबिक, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने सीओ कैंपियरगंज श्यामदेव को सीओ पुलिस ऑफिस बनाया है। जबकि, सीओ कोतवाली रत्नेश्वर सिंह को कैंपियरगंज सर्किल की कमान सौंप दी। वहीं, सीओ गोला जगतराम कन्नौजिया को कोतवाली सर्किल भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: आरोग्य मंदिर में नेपाली महिला ने की खुदकुशी, बाथरूम में मिली लाश

इसी तरह सीओ मंदिर सुरक्षा अजय कुमार सिंह को गोला सर्किल की कमान सौंपी गई है। अब मंदिर की सुरक्षा की कमान सीओ खजनी रहे अनिल कुमार सिंह संभालेंगे। वहीं, एएसपी जितेंद्र कुमार शर्मा को एसएसपी ने खजनी सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रणधीर मिश्रा को कैंट की जिम्मेदारी दी गई। कोतवाली थाने की जिम्मेदारी अब रिट सेल प्रभारी रहे अंजुल चतुर्वेदी को दी गई है। प्रभारी निरीक्षक कैंट शशिभूषण राय को रामगढ़ताल थाने भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल सुधीर सिंह को चौरीचौरा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *