Gorakhpur News: गोरखपुर में मां-बेटे पर गैंगस्टर का केस, 1.31 करोड़ की जालसाजी का है आरोप

[ad_1]

Gangster case on mother son in Gorakhpur for accused of forgery of 1 crore 31 lakh

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

गोरखपुर जिले में शाहपुर पुलिस ने जालसाजी के आरोपी मां-बेटे के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज कर लिया। मां को गिरोह का सरगना बताया गया है। मां-बेटे वर्तमान में जेल में हैं, अब पुलिस ने गिरोहबंद करने की कार्रवाई की है।

मां-बेटे ने बिजनौर के रहने वाले तीन लोगों से डिजिटल राशन कार्ड एजेंसी, पेट्रोल पंप और सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 1.31 करोड़ रुपये की जालसाजी की है। पैसा मांगने पर उन्होंने पीड़ितों को धमकी दी जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था।

एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई के मुताबिक, शाहपुर थाना क्षेत्र के नया गांव नंदानगर निवासी मोहित कुमार गुप्ता और उसकी मां सुभद्रानंदन ने लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे नौकरी सहित विभिन्न कामों के बदले रुपये लिए। न तो उनका काम किया और न ही रुपये लौटाए।

इसे भी पढ़ें:  गोरखपुर में सूरज ने उगली आग, दिन भर परेशान हो रहे लोग

लोगों से हड़पे पैसे से मां-बेटे ने अपनी सुख सुविधा में इजाफा किया और अपने परिवारवालों के नाम से अचल संपत्ति भी खरीदते रहे। इसे अलावा अपने पैतृक पुराने मकान को आंतरिक सज्जा व अवैध अर्जित धन से आराम की जिंदगी व्यतीत करते रहे।

एसपी ने बताया कि मां-बेटे को जालसाजी के मामले में सात महीने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वर्तमान में दोनों जेल में ही हैं। अब उनके ऊपर गैंगस्टर की भी कार्रवाई की गई है। संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा रहा है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *