Gorakhpur News: गोलघर में अंग्रेजों वाला बरामदा झलका, अगले दिन फिर कब्जा; तस्वीरों में देखें एक झलक

[ad_1]

गोलघर में गणेश तिराहा से लेकर इंदिरा बाल बिहार तक पुलिस ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाया, लेकिन बुधवार को हालात फिर जस के तस हो गए। गोलघर में दुकानों के सामने से खाली कराए गए बरामदे भी बेचे जाने वाले सामान से भर गए। ऐसे में सड़क पर पुराना वाला ही नजारा देखने को मिला। दुकानों के सामने स्थायी निर्माण को नगर निगम ने तोड़ दिया था, जिस वजह से अब लोगों ने दुकान के सामान को बाहर कर कब्जा जमा लिया है। अब पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर फिर से अभियान चलाने की बात कही है।




शहर के बाजारों में जाम से मुक्ति दिलाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। पुलिस एक-एक कर सड़क से अतिक्रमण हटा रही है, इसका असर रेलवे स्टेशन, रेती रोड पर देखने को भी मिल रहा है। लेकिन बुधवार की दोपहर दो बजे के करीब गोलघर में बरामदे का हाल देखने के बाद कोई बदलाव नजर नहीं आएगा।

इसे भी पढ़ें: शादी-विवाह पर लगा विराम…अब अगले महीने बैंड-बाजा-बरात

 


मंगलवार को साफ हुआ बरामदा फिर से दुकानदारों के कब्जे में आ गया। यह हाल तब है जब स्थायी निर्माण को तोड़ा भी गया और नगर निगम की टीम ने लाख रुपये से ज्यादा का अलग-अलग दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया था। यहां पर बुधवार को भी वाहन पार्किंग में नजर नहीं आए। इसे लेकर अब फिर से अभियान चलाने का फैसला लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: स्मैक की धंधेबाज मंजू और बेटे-बेटी के वाहन भी जब्त, पुलिस ने की कार्रवाई


बैंक रोड : यहां पर भी पोल की आड़ में कब्जा ने रोकी है रफ्तार

बैंक रोड से विजय चौक जाने वाले रास्ते पर जाम कब लग जाए, यह कोई नहीं जानता। बुधवार की दोपहर एक बजे के करीब रोड के एक साइड पर सड़क पर ही दुकान की वजह से 10 फीट सड़क पर कब्जा रहता है। यह सीएम के आगमन पर हटता है और फिर बस जाता है। वहीं, दूसरे साइड पर सड़क किनारे से चार फीट आगे पर बिजली का खंभा लगा है। इसकी आड़ में वह पार्किंग बन गया है। यहां पर पार्किंग होने की वजह से इस साइड पर ही कब्जा है। दोनों साइड से अगर अवैध कब्जा हट जाए तो जाम से राहत मिल जाएगा। वह भी चौराहे की शुरुआत होती ही यह कब्जा है।

 

इसे भी पढ़ें: फर्जी अंकपत्र पर नौकरी कर रही अध्यापिका बर्खास्त, एसटीएफ की जांच में हुआ था मामले का खुलासा

 


बक्शीपुर : बिजली के खंभे की आड़ में दोनों ओर 10 फीट कब्जा कर बन गई पार्किंग

बक्शीपुर में भी रोजाना लोगों को जाम से रूबरू होना पड़ता है। इसकी वजह भी कब्जा ही है। बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब दुकानों के आगे कब्जा था, तो पांच फीट बढ़कर लगे बिजली के खंभे को लोगों ने पार्किंग बना दिया था। दुकान के सामने ही यहां पर लोग गाड़ियों को खड़ी करते हैं जिससे जाम लग जाता है। रोड के दोनों साइड में ही यही नजारा बक्शीपुर चौराहे तक का है। जबकि, यहां पर छोटे से लेकर बड़े बच्चे तक किताब और कॉपी लेने को आते हैं। उन्हें भी रोजाना की तरह बुधवार को जाम में परेशान होना पड़ा। इस रोड पर से भी जाम हट जाए तो रास्ता आसान हो सकता है।

 


[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *