[ad_1]
    
    
        
 
इसे भी पढ़ें: शादी-विवाह पर लगा विराम…अब अगले महीने बैंड-बाजा-बरात
       
 
इसे भी पढ़ें: स्मैक की धंधेबाज मंजू और बेटे-बेटी के वाहन भी जब्त, पुलिस ने की कार्रवाई
       
 
बैंक रोड से विजय चौक जाने वाले रास्ते पर जाम कब लग जाए, यह कोई नहीं जानता। बुधवार की दोपहर एक बजे के करीब रोड के एक साइड पर सड़क पर ही दुकान की वजह से 10 फीट सड़क पर कब्जा रहता है। यह सीएम के आगमन पर हटता है और फिर बस जाता है। वहीं, दूसरे साइड पर सड़क किनारे से चार फीट आगे पर बिजली का खंभा लगा है। इसकी आड़ में वह पार्किंग बन गया है। यहां पर पार्किंग होने की वजह से इस साइड पर ही कब्जा है। दोनों साइड से अगर अवैध कब्जा हट जाए तो जाम से राहत मिल जाएगा। वह भी चौराहे की शुरुआत होती ही यह कब्जा है।
        इसे भी पढ़ें: फर्जी अंकपत्र पर नौकरी कर रही अध्यापिका बर्खास्त, एसटीएफ की जांच में हुआ था मामले का खुलासा 
       
 
बक्शीपुर : बिजली के खंभे की आड़ में दोनों ओर 10 फीट कब्जा कर बन गई पार्किंग
बक्शीपुर में भी रोजाना लोगों को जाम से रूबरू होना पड़ता है। इसकी वजह भी कब्जा ही है। बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब दुकानों के आगे कब्जा था, तो पांच फीट बढ़कर लगे बिजली के खंभे को लोगों ने पार्किंग बना दिया था। दुकान के सामने ही यहां पर लोग गाड़ियों को खड़ी करते हैं जिससे जाम लग जाता है। रोड के दोनों साइड में ही यही नजारा बक्शीपुर चौराहे तक का है। जबकि, यहां पर छोटे से लेकर बड़े बच्चे तक किताब और कॉपी लेने को आते हैं। उन्हें भी रोजाना की तरह बुधवार को जाम में परेशान होना पड़ा। इस रोड पर से भी जाम हट जाए तो रास्ता आसान हो सकता है।
       
 
[ad_2]
Source link