[ad_1]

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
तीन दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम गोरखपुर पहुंचे। सीएम शनिवार और रविवार को गोरखपुर समेत देवरिया, महराजगंज में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और विकास कार्यों के लोकार्पण- शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस दौरान वह गोरखपुर मंडल को 4326 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। सीएम योगी शनिवार को सहजनवां में मिनी स्टेडियम का शिलान्यास करने के साथ ही गीडा में पेप्सिकों प्लांट की स्थापना के लिए भूमि पूजन करेंगे।
वहां से वह देवरिया जाएंगे जहां 479.77 करोड़ रुपये के 233 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के बाद वह गोरखपुर लौट आएंगे। मंदिर में ही रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन यानी रविवार को वह खाद कारखाना मैदान में जिले के लोगों को एक हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
मुख्यमंत्री वहां जनसभा को भी संबोधित भी करेंगे। वहां से वह महराजगंज प्रस्थान कर जाएंगे, जहां 2790.57 करोड़ की 1058 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। रविवार को ही मुख्यमंत्री के लखनऊ प्रस्थान कर जाने की उम्मीद है।
[ad_2]
Source link