Gorakhpur News: पति समेत सात पर विवाहिता ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस, जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]

पति समेत सात पर केस दर्ज।

पति समेत सात पर केस दर्ज।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थाने में विवाहिता ने पति समेत सात लोगों के विरुद्ध मारपीट, दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया। आरोप है कि दहेज में तीन लाख रुपये और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की जा रही है। इसके लिए कमरे में बंद कर पीटा गया। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच कर रही है।

जगदीशपुर निवासी ममता पत्नी सन्नी ने तहरीर में लिखा है कि उनका विवाह 21, अप्रैल 2022 को उनके मायके राजी जगदीशपुर टोला बड़ी राजी से हिन्दू रीति रिवाज से सम्पन्न हुआ। उस समय उनके पिता ने पति सन्नी उर्फ अंगद, ससुर अवधेश, सास गीता देवी, ननद सीमा पत्नी ओमनाथ व रीमा पत्नी पप्पू, ननदोई ओमनाथ, पूजा पुत्री अवधेश की मांग पर पांच लाख रुपये नगद, सोने की तीन अंगूठी, सोने की माला सहित तमाम जेवर व कपड़े देकर शादी की थी।

24 अप्रैल को विदा होकर वह अपने ससुराल आईं। ससुराल आने के बाद पति, सास- ससुर व ससुराल के अन्य लोगों का सेवा सत्कार करते हुए स्त्री धर्म का निर्वहन करती रहीं। कुछ दिन बाद से ससुराल के लोगो में लालच आ गया। दहेज के लिए ताने मारने लगे व मारने-पीटने लगे। कहने लगे कि उनके पिता सरकारी नौकरी से रिटायर हुए हैं। उनसे अतिरिक्त दहेज के रूप में तीन लाख रुपये नकद, मेडिकल स्टोर का विस्तार करने के लिए और एक बुलेट मोटरसाइकिल मांग कर ले आओ। तभी घर में रहने देंगे। विरोध करने और मांगे पूरी करने से मना करने पर नाराज ससुराल के लोगों ने मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया और कमरे का बिजली का कनेक्शन भी काट दिया।

आरोप लगाया कि भूखे प्यासे कमरे में बंद कर दिया। 6 मार्च, 2023 को पति और परिवार के अन्य लोग कमरे में आए और सभी लोग मिलकर फिर दहेज मांगने लगे। मना किया तो उसे लात-घूंसा, मुक्का से मारपीट कर मरा समझकर छोड़ दिया। काफी समय से बेहोश थी। होश आने पर सारी बात अपने मायके बाताई। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *