[ad_1]

BRD medical college
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन वार्ड में बुधवार को मरीज के तीमारदार और जूनियर डॉक्टर भिड़ गए। स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इस बीच परिजन, मरीज को बीआरडी से लेकर चले गए। उधर, जूनियर डॉक्टरों ने पुलिस से लिखित शिकायत की है।
बताया जा रहा है कि महराजगंज जिले के नौतनवां निवासी पंकज सिंह को पेट की समस्या है। परिजन इलाज के लिए मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे, जहां पर उन्हें मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया। इसके बाद ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा था। इस बीच ड्रिप बंद हो गई। इस पर साथ आए तीमारदार ने जूनियर डॉक्टर से ड्रिप सेट बंद करने को कहा।
आरोप है कि जूनियर डॉक्टर ने यह कहकर मना कर दिया कि उनके पास कोई स्टाफ नहीं है। जब स्टाफ आएगा तो देखेगा। इस पर मरीज के परिजनों ने डिस्चार्ज करने की बात कही। जूनियर डॉक्टर ने कहा कि सीनियर डॉक्टर के आने के बाद ही डिस्चार्ज स्लिप बन पाएगी। इसी बात को लेकर जूनियर डॉक्टर और तीमारदारों में बहस हो गई। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस पर जूनियर डॉक्टरों ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि तीमारदार ने बदसलूकी की है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि तीमारदार और डॉक्टरों के बीच विवाद की जानकारी मिली है। डॉक्टरों ने लिखित शिकायत की है। मामले की जांच कराई जाएगी।
[ad_2]
Source link