Gorakhpur News: माफिया अजीत इनाम बढ़ाने की तैयारी, तलाश में गैर जनपद में टीम ने दी दबिश

[ad_1]

Mafia Ajit shahi preparing to increase reward team raided non district in search

माफिया अजीत शाही। (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

गोरखपुर में 25 हजार रुपये के इनामी माफिया अजीत शाही पर इनाम बढ़ाया जाएगा। हालांकि, पुलिस टीम उसके गिरफ्तारी के लिए गैर जनपद भी रवाना हो गई है, लेकिन एसएसपी ने इनाम की राशि बढ़ाने के लिए आईजी के पास फाइल भेज दी है। खबर है कि एसटीएफ भी माफिया और उसके साथियों की तलाश में जुटी है। पुलिस की एक टीम कचहरी के आसपास भी चौकन्ना है, ताकि माफिया कोर्ट में हाजिर न होने पाए। फिलहाल, माफिया और उसके साथियों की लोकेशन अलग-अलग जगह आ रही है।

रेलवे कोऑपरेटिव बैंक में तीन मई को हुए विवाद के मामले में 12 मई को समझौता करने गए माफिया अजीत शाही व अन्य लोगों पर बैंक के सहायक सचिव धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बैंक के अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर धमकी सहित अन्य धाराओं में शाहपुर थाने में केस दर्ज कराया है। कर्मचारियों ने कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अनिल सिंह विशेन को पूरी घटना का मास्टर माइंड बताया था और अनिल सिंह द्वारा ही अजीत शाही को बुलाने की बात कही गई थी।

एसएसपी ने अजीत शाही पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। अब इनाम राशि को 50 हजार रुपये करने के लिए बुधवार को एसएसपी ने आईजी के पास फाइल भेज दी है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि माफिया की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं। इनाम बढ़ाने के लिए फाइल भेजी दी गई है।

गैंगस्टर के तीन बदमाशों पर इनाम घोषित

गैंगस्टर एक्ट में फरार तीन आरोपियों पर एसएसपी ने 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। गैंगस्टर अभियुक्त चिलुआताल के मोहरीपुर निवासी राजकुमार, मारुतीनंदन, बेलघाट के अजीत मिश्रा पर इनाम घोषित किया गया है। एसएसपी ने इनाम घोषित करने के साथ ही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *