[ad_1]

जिला चिकित्सालय से निकलकर घर जाती फूड प्वाइजनिंग की मरीज माधुरी श्रीवास्तव एवं कमला देवी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में पिपराइच थाना क्षेत्र के सिधावल रोड स्थित गोदावरी मैरिज हॉल में शादी समारोह के दौरान रसमलाई खाने से बीमार हुए 100 से अधिक महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती 32 मरीजों में केवल 13 बच्चे भर्ती हैं। इनकी हालत भी ठीक है। जबकि जिला अस्पताल में भर्ती 20 लोगों को सोमवार सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया।
बीआरडी में भर्ती 13 बच्चों को अभी दस्त की शिकायत है। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार को इन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। वहीं, मेडिसिन वार्ड में भर्ती 19 मरीजों को सोमवार सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया है।
जिला अस्पताल की बात करें तो यह यहां कुल 20 मरीज रविवार की देर राहत इलाज के लिए पहुंचे थे। इन्हें भी सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि करीब इतने ही लोग निजी अस्पताल से इलाज कराकर घर चले गए हैं।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। होली से पहले उन्हें घर भेज दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link