देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच का फैसला लिया गया है। यह जांच आरटी-पीसीआर और एंटीजन किट दोनों से होगी। इसे लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने निर्देश जारी किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, जिले में अभी 17 जगहों पर कोरोना की जांच की जा रही है। इनमें एयरपोर्ट भी शामिल है। एयरपोर्ट पर अब तक स्वास्थ्य कर्मी किसी भी यात्री की रैंडम जांच कर नमूने ले लेते थे, लेकिन अब विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच की जाएगी। इस दौरान चीन, जापान, साउथ कोरिया जैसे देशों से आने वाले लोग प्राथमिकता में रहेंगे।
सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि विदेश से आने वाले लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है। इसके लिए एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई गई है। अब रैंडम की जगह विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि गोरखपुर एयरपोर्ट पर सीधे तौर पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं है, लेकिन यहां के लोग विदेश दूसरे एयरपोर्ट के रास्ते जाते हैं। वापस आने पर उस एयरपोर्ट पर लोगों की जांच भी हो रही है, लेकिन स्थनीय स्तर पर भी विभाग की टीम ऐसे लोगों की जांच करेगी।
गोरखपुर जिले में कोरोना जांच का दायरा विभाग धीरे-धीरे बढ़ाता जा रहा है। इसके लिए जांच केंद्र भी बढ़ा दिए गए हैं। मौजूदा समय में 17 जगहों पर कोरोना जांच कराई जा रही है। सोमवार को इन स्थानों पर 461 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इसमें किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है।
इस पर विभाग ने राहत की सांस ली है। सीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल समेत जिला अस्पताल के इमरजेंसी, चरगांवा, एयरपोर्ट सहित सीएचसी पर कोरोना जांच की सुविधा है। इन केंद्रों पर एंटीजन किट के साथ आरटी-पीसीआर जांच भी कराई जा सकती है।
विस्तार
देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच का फैसला लिया गया है। यह जांच आरटी-पीसीआर और एंटीजन किट दोनों से होगी। इसे लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने निर्देश जारी किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, जिले में अभी 17 जगहों पर कोरोना की जांच की जा रही है। इनमें एयरपोर्ट भी शामिल है। एयरपोर्ट पर अब तक स्वास्थ्य कर्मी किसी भी यात्री की रैंडम जांच कर नमूने ले लेते थे, लेकिन अब विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच की जाएगी। इस दौरान चीन, जापान, साउथ कोरिया जैसे देशों से आने वाले लोग प्राथमिकता में रहेंगे।
सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि विदेश से आने वाले लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है। इसके लिए एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई गई है। अब रैंडम की जगह विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि गोरखपुर एयरपोर्ट पर सीधे तौर पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं है, लेकिन यहां के लोग विदेश दूसरे एयरपोर्ट के रास्ते जाते हैं। वापस आने पर उस एयरपोर्ट पर लोगों की जांच भी हो रही है, लेकिन स्थनीय स्तर पर भी विभाग की टीम ऐसे लोगों की जांच करेगी।