Gorakhpur News : संसद में उठा गोरक्षनगरी से धर्मनगरी पुरी तक सीधी रेल सेवा का मुद्दा

[ad_1]

Gorakhpur MP Ravikishan demanded to run Maurya express till puri

रवि किशन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विस्तार


सांसद रवि किशन शुक्ला ने संसद में गोरखपुर से पुरी तक सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग की। सांसद ने मंगलवार को नियम 377 के अंतर्गत गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस को पुरी तक चलाने का सुझाव दिया। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री को विस्तार से इस रूट के महत्व के बारे में भी बताया।

सांसद ने कहा कि 15027-15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस के प्रस्तावित संबलपुर तक रूट विस्तार को पुरी तक किया जाना रेल यात्रियों के लिए हितकारी रहेगा। गोरखपुर से पुरी के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी स्थापित करने के लिए मौर्य एक्सप्रेस को पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा एक अतिरिक्त रैक देकर हटिया से राउरकेला, झारसुगुड़ा पर ठहराव देते हुए संबलपुर तक चलाने की अनुशंसा दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा रेलवे बोर्ड से की गई है।

तीर्थ यात्रियों को सुविधा

उस प्रस्ताव के अनुसार संबलपुर तक रूट विस्तार होने के बाद मौर्य एक्सप्रेस संबलपुर में 19 घंटे 45 मिनट तक खड़ी रहेगी। यदि इस ट्रेन को संबलपुर से आगे संबलपुर सिटी, अंगुल, तालचेर रोड, ढेंकानाल, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड होते हुए पुरी तक चलाया जाए तो इससे गोरखपुर से भुवनेश्वर तथा पुरी जैसी तीर्थ नगरी जुड़ जाएगी, जिससे तीर्थ यात्रियों को सुविधा प्राप्त होगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *