Gorakhpur News: सीएम योगी ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण, बोले- हर जरूरतमंद को दें अच्छी सुविधा

[ad_1]

गोरखपुर में रैन बसेरे का निरीक्षण करते सीएम योगी।

गोरखपुर में रैन बसेरे का निरीक्षण करते सीएम योगी।
– फोटो : अमर उजाला।

ख़बर सुनें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात शहर के विभिन्न रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरों में हर जरूरतमंद को अच्छी सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। कहा कि प्रशासन सुनिश्चित करे कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो। यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराएं।

सोमवार रात मुख्यमंत्री ने रेलवे स्टेशन के पास, कचहरी बस स्टेशन के पास तथा झूलेलाल मंदिर के पास बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया। वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं की पड़ताल की। मुख्यमंत्री ने उनसे यह भी पूछा कि रैन बसेरों में कोई परेशानी तो नहीं। सबने संतोषजनक जवाब दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशलक्षेम और जरूरतों के बारे में पूछ ने पर रैन बसेरों में ठहरे लोग भाव-विह्वल हो गए। उन्हें सहसा यकीन नहीं हो रहा था कि प्रतिकूल मौसम में उनके ठहरने और भोजन की जानकारी लेने खुद मुख्यमंत्री उनके पास आए हैं। रैन बसेरों में ठहरे लोगों का कहना था कि जब बाबा (योगी आदित्यनाथ) खुद उनकी सुध ले रहे हैं तो उन्हें किस बात की दिक्कत होगी। रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान महापौर सीताराम जायसवाल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह समेत प्रशासन, पुलिस व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

सड़क पर ठिठुरते न दिखाई दें बेसहारा
मीडियाकर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिला प्रशासन व नगर निकायों को निर्देशित किया गया है कि रैन बसेरों का व्यवस्थित संचालन करें। इसमें स्वयंसेवी संगठनों की भी मदद ली जाए। कोई भी बेसहारा या जरूरतमंद सड़क पर ठिठुरता न दिखाई दे। उनके ठहरने की सम्मानजनक व्यवस्था कराई जाए। इसके साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हर जरूरतमंद को कंबल व ऊनी कपड़े उपलब्ध कराए जाएं। हर जगह पर पर्याप्त अलाव की व्यवस्था हो।

विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात शहर के विभिन्न रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरों में हर जरूरतमंद को अच्छी सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। कहा कि प्रशासन सुनिश्चित करे कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो। यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराएं।

सोमवार रात मुख्यमंत्री ने रेलवे स्टेशन के पास, कचहरी बस स्टेशन के पास तथा झूलेलाल मंदिर के पास बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया। वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं की पड़ताल की। मुख्यमंत्री ने उनसे यह भी पूछा कि रैन बसेरों में कोई परेशानी तो नहीं। सबने संतोषजनक जवाब दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशलक्षेम और जरूरतों के बारे में पूछ ने पर रैन बसेरों में ठहरे लोग भाव-विह्वल हो गए। उन्हें सहसा यकीन नहीं हो रहा था कि प्रतिकूल मौसम में उनके ठहरने और भोजन की जानकारी लेने खुद मुख्यमंत्री उनके पास आए हैं। रैन बसेरों में ठहरे लोगों का कहना था कि जब बाबा (योगी आदित्यनाथ) खुद उनकी सुध ले रहे हैं तो उन्हें किस बात की दिक्कत होगी। रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान महापौर सीताराम जायसवाल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह समेत प्रशासन, पुलिस व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

सड़क पर ठिठुरते न दिखाई दें बेसहारा

मीडियाकर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिला प्रशासन व नगर निकायों को निर्देशित किया गया है कि रैन बसेरों का व्यवस्थित संचालन करें। इसमें स्वयंसेवी संगठनों की भी मदद ली जाए। कोई भी बेसहारा या जरूरतमंद सड़क पर ठिठुरता न दिखाई दे। उनके ठहरने की सम्मानजनक व्यवस्था कराई जाए। इसके साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हर जरूरतमंद को कंबल व ऊनी कपड़े उपलब्ध कराए जाएं। हर जगह पर पर्याप्त अलाव की व्यवस्था हो।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *