[ad_1]

होली में हुड़दंग।
– फोटो : pratapgarh
विस्तार
गोरखपुर जिले में होली के हुड़दंग में सड़कों पर पुलिस के पहरे का असर दिखा तो गांव और गलियों में बवाल हुआ। सहजनवां में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में बचाव में आए युवक को गोली मार दी गई। खोराबार में बंद रेस्त्रां से मीट न देने पर उत्पातियों ने हंगामा कर तोड़फोड़ की तो वहीं तीन गांव में घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया। गोला और पिपराइच में होली के विवाद में युवक को चाकू मारा गया। पुलिस सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
सहजनवां में पुरानी रंजिश में बवाल, युवक को गोली लगी
सहजनवां थाना क्षेत्र के रंदौली उर्फ मठिया के केशवाखोर टोले में शिव मंदिर के पास बुधवार को होली के दिन पुरानी रंजिश में बवाल हो गया। दोनों पक्ष से मारपीट के बीच ही किसी ने तमंचे से गोली दागी, जो एक युवक के कमर में लग गई। वहीं, दूसरे पक्ष के दो भाई और पिता को गंभीर चोट आई है।
पुलिस ने दोनों की तहरीर पर हत्या की कोशिश, मारपीट, धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तमंचा बरामद कर लिया। वहीं, गांव में एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई है।
गोली से घायल बौन्डरा गांव के रणविजय प्रजापति (21) को डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। रणविजय के पिता रामदरश ने तहरीर में लिखा है कि उनका बेटा सात मार्च की सुबह दिल्ली से आया था। आठ मार्च को होली के दिन घर से दोस्तों के साथ निकला था। एक दोस्त के गांव रंदौली उर्फ मठिया गए थे।
रास्ते में केशवाखोर गांव में दो पक्षों में मारपीट हो रही थी और बेटा बीच बचाव करने गया था। इस दौरान नरेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, शिव प्रताप मौर्या के ललकारने पर अमरजीत सिंह ने जान से मारने की नीयत से रणविजय को गोली मार दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
उधर, मुख्य आरोपी अमरजीत के भाई अर्जुन ने तहरीर में लिखा है कि रणविजय प्रजापति ने अपने साथियों संग मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर नशे में मेरे दरवाजे पर चढ़ गए। अमरजीत को गाली देने लगा तो पिता बचाव में आ गए। आरोपियों ने भाई और पिता हनुमंत सिंह की पिटाई शुरू कर दी। बचाव में आने पर मुझे भी मारा पीटा।
पिटाई के बाद हम लोग भागने लगे तो आरोपियों में से एक ने असलहा निकालकर दौड़ा लिया। इस दौरान गोली दागी और उनके ही पक्ष के एक युवक को लग गई। पुलिस भोला उर्फ संतोष, मोनू, राजन, नित्यानंद त्रिपाठी, गोविंद यादव, रणविजय प्रजापति व अज्ञात पर हत्या की कोशिश व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
पुलिस अमरजीत सिंह, अर्जुन सिंह, नरेंद्र सिंह और दूसरे पक्ष से संतोष उर्फ भोला और राजन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
[ad_2]
Source link