Gorakhpur News: 20 शस्त्रधारियों को सात दिन में तीसरा असलहा जमा करने की चेतावनी, प्रशासन ने दिया आदेश

[ad_1]

गोरखपुर डीएम कृष्णा करुणेश।

गोरखपुर डीएम कृष्णा करुणेश।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

शासन के निर्देश के करीब दो साल बाद भी बहुत से शस्त्रधारियों ने अपना तीसरा असलहा नहीं जमा किया। प्रशासन अब खुद ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनका एक असलहा जब्त कर रहा है।

इसी क्रम में ऐसे और 20 लोगों को चिह्नित कर उन्हें चेतावनी दी गई है कि सात दिन के भीतर तीन में से एक असलहा नहीं जमा करने पर तीसरा सबसे नया तीन शस्त्र निरस्त करने के साथ ही विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।

डीएम ने बताया कि जिन 20 शस्त्र लाइसेंसधारियों को चेतावनी जारी की गई है, उनमें मुकेश सिंह हरिहरपुर थाना गगहा, मोहम्म्द सकलीन देवीपुर थाना बांसगांव, बृजकिशोर पाण्डेय राजधानी थाना गगहा, रामानन्द मिश्रा शिवपुरी न्यू कालोनी थाना कैण्ट, अमरनाथ जायसवाल मुण्डेरा बाजार थाना चौरीचौरा, रामदरश विद्यार्थी बेलवादाखिली थाना बड़हलगंज के नाम शामिल हैं।

इसी तरह अरूण चन्द गोलघर थाना कैण्ट, अश्वनी कुमार सिंह महेवा थाना खोराबार, सुशील कुमार द्विवेदी पाण्डेयपार उर्फ डड़वा थाना गोला, मनीष कुमार राय डेइडीहा थाना गोला, अभिषेक चन्द थाना गोला, सुमित कुमार सिंह मंझरिया थाना खजनी, मो0 अबूबकर खान हजारीपुर थाना कोतवाली, नरेन्द्रदेव दूबे परसाडाड़ थाना खजनी , सुभावती देवी उत्तरी मेडिकल कालेज रोड थाना गुलरिहा, अमरेन्द्र निषाद खुटहन खास थाना गुलरिहा, कमलेश कुमार राजी सेमरा थाना गुलरिहा, कौशल कुमार शाही धर्मपुर थाना शाहपुर, विपिन अग्रवाल होटल बबीना नेपाल रोड थाना कोतवाली का भी नाम शामिल हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *