Gorakhpur Weather: कोहरे ने थामी रफ्तार, 10 घंटे देरी से पहुंची ट्रेन, बस और हवाई जहाज की यात्रा भी प्रभावित

[ad_1]

घने कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। दिल्ली से आने वाली सभी प्रमुख ट्रेनें मंगलवार को देर से आईं। हिसार से आने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस सुबह की जगह रात में करीब 10 घंटे 45 मिनट और वैशाली एक्सप्रेस शाम को 7 घंटे 42 मिनट की देर से पहुंची। ठंड में ट्रेन के इंतजार में यात्री और रिसीव करने गए परिजन परेशान हो गए।

ट्रेनों के देर से आने के चलते स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ जुट गई। पूछताछ केंद्र पर भी यात्रियों की भीड़ लगी रही। लोग ट्रेन के आने के बारे में जानकारी हासिल करते रहे। उधर, ट्रेनों के इंतजार में बहुत सारे लोग परिसर में ही बैठ गए।

 

परिवार के साथ पहुंचे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेलवे ने कोहरे को देखते हुए पहले ही करीब 36 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इस ठंड में मंगलवार पहला दिन था जब कोहरे का प्रभाव ज्यादा देखने को मिला। दिल्ली से आने वाली वैशाली एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, काशी एक्सप्रेस, गोदाम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें देर से आईं।

देर से आने वाली प्रमुख ट्रेनें

ट्रेनें                                  विलंब

गोरखधाम एक्सप्रेस                10 घंटे 45 मिनट

वैशाली एक्सप्रेस                  7 घंटे 42 मिनट

बाघ एक्सप्रेस                      5 घंटे 40 मिनट

सप्तक्रांति एक्सप्रेस                 2 घंटे 15 मिनट

काशी एक्सप्रेस                    1 घंटा 30 मिनट

गोदान एक्सप्रेस                    1 घंटा

सत्याग्रह एक्सप्रेस                 1 घंटा

 

कोहरे के चलते बस रुकी तो यात्रियों का ख्याल रखेगा रोडवेज

घने कोहरे के कारण अगर बस स्टेशन से बस का संचालन नहीं हो सका तो यात्रियों के रुकने के साथ ही उनके खान-पान सहित अन्य तरह की सुविधाओं का ख्याल रोडवेज प्रशासन रखेगा। बढ़ते ठंड और कोहरे के कारण हो रही मार्ग दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए कोहरे में बस का संचालन नहीं किए जाने का निर्णय परिवहन निगम मुख्यालय ने लिया है। वहीं अगर रास्ते में कहीं कोहरा रहा तो वहां चालक आसपास के ढाबे पर बस को खड़ी करके कोहरे के छटने का इंतजार करेंगे। कोहरा छटने के बाद ही बस को लेकर आगे बढ़ेंगे।

परिवहन निगम गोरखपुर परिक्षेत्र के सेवा प्रबंधक धनजी राम ने बताया कि मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है। बताया कि कोहरे का जायजा लेने के लिए एक टीम बनाई जाएगी जो कोहरा अधिक होने पर बस का संचालन बंद कराएगी।

 

उन्होंने बताया कि बस का संचालन नहीं होने की स्थिति में यात्रियों को हर तरह की सुविधाएं दिए जाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। यात्रियों को रैन बसेरों में रोकने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं बस स्टेशन खान-पान के स्टॉल रात में भी खुले रहेंगे। ताकि यात्रियों को भोजन व चाय-पानी के लिए भटकना न पड़े। इसके अलावा बस स्टेशन के शौचालयों और ठंड से बचाने के लिए अलाव की भी व्यवस्था की जाएगी।

सवा घंटे देर से हुई हैदराबाद की उड़ान

हैदराबाद से गोरखपुर आने वाली फ्लाइट मंगलवार को सवा घंटे देर से पहुंची। इसकी वजह से यहां से वापस हैदराबाद जाने वाली उड़ान भी प्रभावित हुई। यही नहीं इस उड़ान में देर होने की वजह से दोपहर बाद दिल्ली, मुंबई, प्रयागराज, लखनऊ और कोलकाता की उड़ान भी 20 मिनट से लेकर आधे घंटे तक प्रभावित हुई।

लखनऊ में लैंड किए बिना गोरखपुर लौटा एलायंस एयर का विमान

खराब मौसम की वजह से गोरखपुर से लखनऊ के लिए शाम छह बजे उड़ान भरने वाला एलायंस एयर का विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सका। विमान को रास्ते से ही वापस गोरखपुर लौटना पड़ा। मंजिल तक पहुंचकर भी लैंड नहीं कर पाने से विमान में सवार सभी 20 यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इनमें ज्यादातर को आवश्यक कार्य से लखनऊ जाना जरूरी था।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *