[ad_1]
लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी मौसम साफ रहा। कोहरे का बहुत असर नहीं होने की वजह से सुबह समय से सूरज निकला और दिन भर धूप बरकरार रही। हालांकि सर्द पछुआ हवाओं की वजह से दोपहर बाद धूप की तपिश कम होने लगी और शाम होते ही गलन बढ़ने से ठंड ने फिर सताना शुरू कर दिया।
वहीं सोमवार को 19.2 की तुलना में मंगलवार को दिन का पारा 19.7 पर तो न्यूनतम पारा 6.5 से एक डिग्री सेल्सियस चढ़कर 7.4 पर पहुंच गया। इस पूरे सप्ताह मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है।
दिन में धूप की वजह से ठंड से राहत महसूस होगी मगर शाम होते ही गलन की वजह से फिर ठंड सताएगी। अगले सप्ताह 24 से 26 के बीच हल्की बारिश की संभावना है। बारिश से आसमान में फैला कोहरा पूरी तरह से छंट जाएगा जिसके बाद और चटख धूप निकलने के आसार हैं। हालांकि सुबह और रात के वक्त ठंड बनी रहेगी।
नए साल में आज से खुले सभी विद्यालय
ठंड से राहत मिलने के बाद डीएम कृष्ण करूणेश के निर्देश पर बुधवार से एलकेजी से लेकर कक्षा 12 वीं तक के सभी स्कूल खुल गए। सुबह के समय बच्चों को ठंड न लगे, इसलिए डीएम ने एहतियातन एक सप्ताह तक सुबह नौ बजे से दो बजे तक ही स्कूल खोलने का निर्देश दिया है।
ठंड से राहत मिलने के बाद डीएम कृष्ण करूणेश के निर्देश पर बुधवार से एलकेजी से लेकर कक्षा 12 वीं तक के सभी स्कूल खुल गए। सुबह के समय बच्चों को ठंड न लगे, इसलिए डीएम ने एहतियातन एक सप्ताह तक सुबह नौ बजे से दो बजे तक ही स्कूल खोलने का निर्देश दिया है।
नए साल में स्कूलों में कक्षाओं के संचालन का बुधवार को पहला दिन है। क्रिसमस का अवकाश घोषित होने के बाद स्कूल दो जनवरी को खोले जाने थे। मगर ठंड का सितम जारी रहने से छुट्टी बढ़ती रही।
प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं, ठंड से होगा बचाव
आरोग्य मंदिर में मंगलवार को स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्राकृतिक चिकित्सकों ने ठंड के मौसम में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की सलाह दी। डॉ. विमल कुमार मोदी ने कहा कि इस मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए सुबह उठकर गरम पानी में नींबू का रस डाल कर पीएं।
आरोग्य मंदिर में मंगलवार को स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्राकृतिक चिकित्सकों ने ठंड के मौसम में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की सलाह दी। डॉ. विमल कुमार मोदी ने कहा कि इस मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए सुबह उठकर गरम पानी में नींबू का रस डाल कर पीएं।
मौसमी फल और सलाद का उपयोग करें। सर्दी लगने पर सूप, अदरक, लहसुन का सेवन जरूर करें। चीनी की जगह गुड़ का प्रयोग करें। इस मौके पर पीयूष पाणि पांडेय, बीडी तिवारी आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link