Group C Recruitment: अब असरदार होगा समूह ग की भर्ती में साक्षात्कार समाप्त करने का फैसला, बनेगी नियमावली

[ad_1]

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

प्रदेश में समूह ग के पदों पर होने वाली भर्ती में साक्षात्कार खत्म करने की घोषणा जनरल बीसी खंडूड़ी सरकार में भी हुई थी। तब से यह एलान शासनादेश में तो है, लेकिन भर्तियों में यह पूरी तरह से प्रभावी नहीं हो पाया। धामी सरकार में इसे नियम की शक्ल देकर असरदार बनाए जाने की संभावना है।

बुधवार को हल्द्वानी में एक रैली में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समूह ’ग’ परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था समाप्त करने की घोषणा की। कार्मिक विभाग के सूत्रों के मुताबिक़ समूह ग के पदों के लिए इंटरव्यू खत्म करने का जनरल खंडूड़ी की सरकार के समय लिया गया फैसला कई विभागों के पदों पर लागू नहीं हो पाया।

ये भी पढ़ें…Rishikesh Aiims: अप्रैल से शुरू होगी उत्तराखंड की पहली हेली एंबुलेंस सेवा, पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

इसकी वजह विभागों की अपनी अलग -अलग सेवा नियमावलियां हैं। कुछ विभागों में जेई के पद के लिए सेवा नियमावली साक्षात्कार का प्रावधान है। जाहिर है कि इस पर शासनादेश लागू नहीं हुआ। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अब साक्षात्कार समाप्त करने के लिए नियमावली बनाई जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *