[ad_1]

ज्ञानवापी परिसर में एएसआई टीम के सदस्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिला अदालत, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कर रही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने बयानबाजी पर नाराजगी जताई है। साथ ही संयम बरतने की सलाह दी। टीम से जुड़े लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से सख्ती की मांग की और कहा कि सर्वे की गोपनीयता बनाए रखनी है। इसका शपथ पत्र अदालत में दिया गया है। बयानबाजी से दिक्कत बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें- Sawan 5th Somwar: आज शिव के साथ तपस्यारत पार्वती के भी दर्शन, अब तक ढाई लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन
इसी वजह से प्रशासन कड़ा रुख अपनाया है। रविवार को सर्वे और उससे जुड़े अन्य लोगों को कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर परिसर लाया गया। सर्वे खत्म होने के बाद सबको अलग-अलग जगह पहुंचाया गया। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन भी पुलिस के साथ निकले और तेजी से गाड़ी की तरफ बढ़ गए।
[ad_2]
Source link