Gyanvapi Survey: 33 साल…24 मुकदमे और तीन बार सर्वे, इतिहास में पहली बार ASI ने दी रिपोर्ट; जानें कब क्या हुआ

[ad_1]

Gyanvapi Survey 24 cases and three surveys in 33 years, ASI gave report for first time in history

Gyanvapi Survey
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिला और सत्र न्यायालय में ज्ञानवापी से जुड़े 24 मुकदमे विचाराधीन हैं। 33 साल से अदालती लड़ाई जारी है। मगर, बृहस्पतिवार को अब तक के इतिहास में पहली बार एएसआई ने ज्ञानवापी में सर्वे करके रिपोर्ट दी है।

इससे पहले भी जिला व सत्र न्यायालय की अदालत से एएसआई सर्वे के आदेश हुए थे, मगर उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश के चलते प्रक्रिया ही नहीं शुरू हो पाई थी। हालांकि श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन की मांग वाली याचिका में अधिवक्ता आयुक्त की सर्वे रिपोर्ट को आधार पर मानकर जिला जज की अदालत ने एएसआई सर्वे कराया। 

अधिवक्ता आयुक्त तीन बार सर्वे कर चुके हैं। ज्ञानवापी परिसर में सबसे पहला सर्वे 28 वर्ष पहले सिविल जज की अदालत में दर्ज एसिएंट आइडल स्वयंभू लार्ड विश्वेश्वर व अन्य के वाद में हुआ था।

उस वक्त विशेष अधिवक्ता आयुक्त राजेजश्वर प्रसाद सिंह ने भी हिंदू मंदिरों के भग्नावशेष मिलने का दावा किया था। इसके बाद राखी सिंह सिंह बनाम सरकार के वाद में सिविल जज सीनियर डिवीजन के आदेश पर पहले छह और सात मई 2022 को अधिवक्ता आयुक्त ने सर्वे किया। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *