Haldwani Violence: छतों पर ईंट-पत्थरों का जखीरा… घर में निगम के हेलमेट-पुलिस की लाइफ जैकेट; ये चीजें भी मिली

[ad_1]

Haldwani Violence Police conducted a search operation for two and a half hours, more than 90 detained

Haldwani Violence
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस, अर्द्धसैनिक बल, पैरामिलिट्री फोर्स ने मलिक के बगीचे और आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने महिलाओं सहित 90 से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने घर में घुसकर असलहों की भी जांच की है।

शनिवार को पुलिस ने पूरा होमवर्क किया। इसके बाद लोगों को चिह्नित कर मजिस्ट्रेट भारी फोर्स के साथ करीब तीन बजे बनभूलपुरा थाने पहुंचे। यहां पैदल और 19 वाहनों की मदद से मलिक का बगीचा पहुंचा। यहां टीम छह दलों में बंट गई। टीम ने एक-एक कर घरों की तलाशी शुरू की। 

आसपास के घरों से पुलिस ने 90 से अधिक महिला, पुरूष और युवाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घरों का प्रत्येक कमरे की छानबीन की। छानबीन करने के दौरान कुछ असलहे भी कब्जे में लिए हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

घर खंगालने में मिले निगम के हेलमेट, पुलिस की लाइफ जैकेट

घर की जांच करने के दौरान पुलिस को घरों से नगर निगम के हेलमेट, पुलिस की लाइफ जैकेट, डंडे आदि मिले हैं। पुलिस इन्हें भी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। साथ ही पूछा गया है कि आखिर कैसे उनके पास ये चीजें मिली हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *