Hamirpur: नानी के साथ सड़क पर घूमने निकला तीन वर्षीय मासूम हर्ष, ट्राले की चपेट में आने से मौत

[ad_1]

Hamirpur News: Three year old Hit By Vehicle on road Dies

सांकेतिक फोटो
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत डिडवीं टिक्कर के अंतर्गत एक तीन वर्षीय मासूम बच्चे की ट्राले की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। डिडवीं का तीन वर्षीय हर्ष वर्मा गत दिवस अपने नानी के साथ सुबह के समय सड़क पर घूमने निकला था। मृतक बच्चे की मां पूजा देवी डेढ़ माह पूर्व अपने बेटे को लेकर अपने मायके पंजाहल, जिला ऊना में गई थी।

महिला का एक बेटा और एक बेटी है। बेटी बड़ी है जो छह वर्ष की है और वह अपने पिता राजकुमार वर्मा के साथ डिडवीं में अपने घर पर थी। तीन वर्षीय हर्ष वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा वीरवार को अंब के नजदीक मुबारकपुर में सड़क पर जा रहे पिकअप ट्राले की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।  

हर्ष वर्मा की नानी वीरवार को उसे सुबह 9:10 बजे के करीब बाहर सड़क पर घुमाने ले गई थी, तभी सड़क पर आ रहे ट्राले ने उसे चपेट में ले लिया। हर्ष वर्मा के पिता राजकुमार वर्मा को वहां से फोन द्वारा सूचित किया गया कि उसके बेटे को ट्राले ने टक्कर मारी है और वह होशियारपुर में निजी अस्पताल में दाखिल है।

राजकुमार वर्मा उसी समय होशियारपुर के लिए रवाना हो गए। लेकिन जब राजकुमार वर्मा वहां पहुंचे तो पता चला कि उनके बेटे हर्ष ने उसी वक्त दम तोड़ दिया था तथा बेटे का पोस्टमार्टम आदि करवाया गया। शुक्रवार को बच्चे के शव को डिडवीं लाया गया और दफनाया गया। ग्राम पंचायत कुलबीर सिंह ने कहा कि बच्चे की मौत की खबर मिली। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *