Hamirpur: 50 फीट गहरे गड्ढे में मिला बोरी में बंद युवक का 25 दिन पुराना शव, नहीं हुई शिनाख्त

[ad_1]

Hamirpur: 25 days old dead body of a youth found in a 50 feet deep pit

अज्ञात शव मिलने की जांच करते कोतवाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हमीरपुर जिले में राठ कोतवाली क्षेत्र के टूंका गांव में पत्थर खदान के 50 फीट गहरे गड्ढे में एक बोरी में बंधा युवक का शव पानी में उतराता मिला। शव करीब 20-25 दिन पुराना बताया जा रहा है। ग्रामीण हाथ पैर बंधे होने पर हत्या कर शव फेंकने की आशंका जता रहे है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।

कोतवाल उमेश कुमार सिंह व मझगवां एसओ नंदराम प्रजापति ने बताया कि बुधवार शाम गांव के बच्चे व कुछ युवक टूंका गांव के पास क्रिकेट खेल रहे थे। गड्ढे में गेंद जाने पर बच्चे निकालने पहुंचे। जहां पानी में उतराती बोरी से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों को सूचना दी थी। बोरी को बाहर निकालकर खोला तो अंदर 25-30 वर्षीय युवक का सड़ा हुआ शव मिला है।पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं ग्रामीणों के अनुसार शव के हाथ और पैर चादर से बंधे हुए थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *