[ad_1]

फिल्म की शूटिंग के दौरान राज बब्बर।
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
विकास खंड बिझड़ी के डूगाड़ कस्बे में रविवार को रम फिल्म की शूटिंग के दृश्य फिल्माए गए। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता एवं पूर्व कांग्रेस सांसद राज बब्बर कुश्ती करते नजर आए। शूटिंग के लिए इस सीन में उसी जगह को चुना गया था, जहां डूगाड़ का कुश्ती मेला होता है। फिल्म की शूटिंग देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। फिल्म के दूसरे भाग की शूटिंग पहले ही हो चुकी है। तीसरे भाग की शूटिंग चल रही है।
शूटिंग गोबिंदसागर के लठियाणी घाट और बिलासपुर जिले में भी होगी। फिल्म के निर्देशक तरुण शर्मा डूगाड़ के स्थानीय कस्बा से ही संबंध रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी फिल्म उद्योग कि संभावनाएं हो सकती हैं। हिमाचल के कुल्लू, मनाली, शिमला, मणिकर्ण में तो कई फिल्मों की शूटिंग होती रहती है।
[ad_2]
Source link