Hanuman Jayanti 2023: बजरंगबली के जयकारों से गूंजा शहर, शोभायात्रा को लेकर खुफिया विभाग भी पूरी तरह अलर्ट

[ad_1]

Hanuman Jayanti administration in Bhagwanpur conditionally allowed to take out procession in Dada Jalalpur

हनुमान जयंती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हनुमान जयंती पर जौलीग्रांट में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। ढोल नगाड़ों व बैंड बाजा के साथ शोभा यात्रा में सैकड़ो लोग शमिल हुए। सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रख शोभा यात्रा में भाग लिया। नाचते गाते मुख्य बाजार से शोभा यात्रा निकाली गई। जय श्री राम, जय हनुमानजी के नारों से शहर गुंजायमान हो उठा।

वहीं ग्रामीणों से लंबी बातचीत, कई बिंदुओं पर पड़ताल और पुलिस की रिपोर्ट में संस्तुति के बाद आखिरकार बुधवार देर शाम प्रशासन ने डाडा जलालपुर में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालने की सशर्त अनुमति जारी की। इसके तहत शोभायात्रा सुबह 11 बजे शुरू होकर शाम साढ़े तीन बजे तक निकाली जा सकेगी। वहीं ग्रामीण शोभायात्रा की अनुमति को लेकर दिन भर अड़े रहे। प्रशासन ने ड्रोन उड़ाकर गांव की छतों पर नजरें गड़ाए रखी।

भगवानपुर क्षेत्र स्थित गांव डाडा जलालपुर में बृहस्पतिवार को हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाले जाने के लिए अनुमति को लेकर कई दिनों से तनाव बना हुआ था। अनुमति के लिए बुधवार को ग्रामीण तहसील परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर डटे रहे। साथ ही प्रशासन से जल्द से जल्द अनुमति दिए जाने की मांग करते रहे। देर शाम तक प्रशासन की ओर से कोई अनुमति नहीं दी गई। अधिकारियों की ओर से ग्रामीणों से वार्ता का दौर देर रात तक जारी रहा।

ड्रोन से निगरानी

वहीं, पुलिस ने बुधवार की दोपहर गांव पहुंचकर ड्रोन से निगरानी की गई। वहीं गांव के मुख्यद्वार से लेकर पांच से अधिक रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। गांव में ही एक ग्रामीण के यहां कंट्रोल रूम बनाया गया है। देर शाम को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने डाडा जलालपुर, हसनपुर मदनपुर, फरकपुर व डाडा पट्टी में शोभायात्रा की अनुमति जारी कर दी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *