[ad_1]
Happy Chhoti Diwali 2022: आपके लिए लाए खुशियां हजार
आपके लिए लाए खुशियां हजार
मुबारक हो आपको छोटी दीपावली का त्योहार.
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं !
Happy Chhoti Diwali 2022: छोटी दिवाली के इस पावन
छोटी दिवाली के इस पावन व मंगल अवसर पर आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों,
खुशियां आपके कदम चूमें,
इसी कामना के साथ आपको और आपके परिवार को छोटी दिवाली की बहुत- बहुत बधाई!
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं !
Happy Chhoti Diwali 2022: दीपक के प्रकाश की तरह ही
दीपक के प्रकाश की तरह ही
आपके जीवन में चारों ओर रोशनी हो बस यही कामना है हमारी
इस छोटी दिवाली पर आपको
Happy Chhoti Diwali 2022: आपके घर में सुख-सम्पत्ति शांति आए
आपके घर में सुख-सम्पत्ति शांति आए,
छोटी दीवाली पर यही हैं मेरी शुभकामनाएं.
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं !
Happy Chhoti Diwali 2022: अंधेरा हुआ दूर रात के साथ
अंधेरा हुआ दूर रात के साथ
नई सुबह आई दीवाली के साथ,
अब आंखे खोलो देखो एक संदेश आया है
दीवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है.
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं !
Happy Chhoti Diwali 2022: दीपो की रौशनी का पावन त्योहार
दीपो की रौशनी का पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार.
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं !
Happy Chhoti Diwali 2022: दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली
Happy Chhoti Diwali 2022: दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे,खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दिवाली का त्यौहार
हर घर में दिवाली हो,
Happy Chhoti Diwali 2022: हर घर में दिया जले जब तक ये रहे
हर घर में दिया जले जब तक ये रहे
दुनिया जब तक संसार चले दुख,
दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले
Happy Choti Diwali 2022: हंसते मुस्कुराते तुम दीप जलाओ
हंसते मुस्कुराते तुम दीप जलाओ,
जीवन में नई खुशियां लाओ,
सब दुःख दर्द भूलकर अपना,
तुम सबको गले लगाओ।
हैप्पी छोटी दिवाली 2022
Happy Choti Diwali 2022: पूजा से भरी थाली है
पूजा से भरी थाली है
चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलके मनाएं ये दिन
आज छोटी दिवाली है
आपके और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं
हैप्पी छोटी दिवाली 2022
Happy Choti Diwali 2022: अच्छाई की बुराई पर विजय हो
अच्छाई की बुराई पर विजय हो,
हर जगह बस आप ही की जय हो,
छोटी दिवाली धूमधाम से मनाएं,
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
Happy Choti Diwali 2022
Happy Choti Diwali 2022: नरकासुर का किया उद्धार
नरकासुर का किया उद्धार,
तभी कहलाए पालनहार,
नरक चतुर्दशी का यह त्योहार,
हमें बचाता नरक से हर बार।
हैप्पी छोटी दिवाली 2022
Happy Choti Diwali 2022: नव दीप जले नव फूल खिले
नव दीप जले नव फूल खिले
नित नई बहार मिले
दीपावली के पावन अवसर पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले
आपको मेरी ओर से छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Choti Diwali!
Happy Choti Diwali 2022: चारों और खुशहाली है
चारों और खुशहाली है
आओ मिलके मनाएं यह दिन
आज छोटी दिवाली है,
आपके और आपके परिवार को
ढेरों शुभकामनाएं।।
Happy Choti Diwali 2022: आए अमावस्या की सुहानी रात
आए अमावस्या की सुहानी रात
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपों के साथ
धरती पर चमकते सितारों की
बारात खुशियों भरी
Happy Choti Diwali!
[ad_2]
Source link