[ad_1]
दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
लेकिन अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो वो इतिहास बनाती है.
Happy Friendship Day 2023
सपनों से दिल हाउसफुल है
इस दुनिया में हर चीज वंडरफुल है
लाइफ तुम जैसे दोस्त से कलरफुल है
तुम्हारे बिना जिंदगी पूरा होना डाउटफुल है
Happy Friendship Day 2023
उम्मीदों को टूटने न देना
इस दोस्ती को कम होने न देना
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे
पर इस दोस्त की जगह
किसी और को मत दे देना
Happy Friendship Day 2023
क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त,
यह रिश्ता न खून का न किसी रिवाज से बंधा है,
फिर भी जिंदगी भर साथ दे जाते हैं दोस्त
Happy Friendship Day 2023
सच्चा दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देता
ना किसी की नजरों में, ना किसी के कदमों में
दोस्ती का दिन मुबारक
Happy Friendship Day 2023
जब ईश्वर दो लोगों को खून के रिश्ते में
ना बांधने की गलती कर बैठता है,
तब वह दुनिया में सच्चे दोस्तों को बनाकर
अपनी इस गलती को सुधारता है
Happy Friendship Day 2023
तेरी मेरी दोस्ती की कहानी
बस उतनी ही पुरानी है,
मेरी जिंदगी में खुशियों की
जितनी जिंदगानी है
Happy Friendship Day 2023
आज से कुछ साल बाद न जाने क्या आलम होगा,
पता नहीं कौन सा दोस्त जिंदगी में कहां होगा,
जब कभी भी मिलना होगा तो जरूर मिलेंगे यादों में,
जैसे कोई सूखा हुआ गुलाब मिलता है किताब में
Happy Friendship Day 2023
दिल का रिश्ता है दोस्ती
इसका कोई मुकाम नहीं होता,
किस्मत वालो को मिलते है सच्चे दोस्त
सच्चे दोस्त से आगे कोई जहां नहीं होता
Happy Friendship Day 2023
दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त,
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से
Happy Friendship Day 2023
आसमां में निगाहें हो तेरी,
मंजिलें कदम चूमे तेरी,
आज दिन है दोस्ती का,
तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी
Happy Friendship Day 2023
रिश्ता बनाया था जिन्हें यार बोलकर,
वो बीतते समय के साथ परिवार बन गए
Happy Friendship Day 2023
इश्क और दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रूह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा कर दूं अपनी पूरी जिंदगी
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है
Happy Friendship Day 2023
एक दोस्त आपकी बात को सुनता है
एक अच्छा दोस्त वह भी सुन लेता है
जो आप नहीं कहते हैं
Happy Friendship Day 2023
बदल सी गई है अब यह जिंदगी,
लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं,
किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,
हमारे दोस्ती के तो जमाने हैं
Happy Friendship Day 2023
[ad_2]
Source link