Hardoi: किसान की पीट-पीटकर हत्या, बचाने आया बेटा भी घायल, आठ साल पुरानी रंजिश में हुई घटना

[ad_1]

Hardoi: Farmer beaten to death, son who came to save him also injured

मौके पर जानकारी करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरदोई जिले में बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के शहबादपुर गांव में आठ साल पुरानी रंजिश में किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसे बचाने आए बेटे को भी पीटकर घायल कर दिया गया। घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल को अहिरोरी सीएचसी भेजा गया है।

शहबादपुर निवासी रामफेर उर्फ रामफेरे (45) कालाआम बगिया में पान की दुकान चलाते थे। रविवार दोपहर वह गांव में ही रहने वाले राहुल की गली से पैदल निकल रहे थे। इसी दौरान राहुल की बहन बबली ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया। इस पर रामफेर ने आपत्ति जताई, तो राहुल, उसके पिता विक्रम, बहन बबली और मां बेहसी वहां आ गईं। इन लोगों ने लाठी-डंडों और बांके से रामफेर पर हमला बोल दिया। रामफेर पर हुए हमले की जानकारी पर उनका पुत्र कल्लू भी मौके पर पहुंच गया, तो आराेपियों ने उसे भी पीट दिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *