[ad_1]

बच्चों के साथ अखिलेश की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरदोई जिले के कछौना थाना क्षेत्र में हथौड़ा गांव की मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इससे बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। थाना के पहावां गांव निवासी अखिलेश (30) पुत्र रामस्वरूप व संडीला कोतवाली क्षेत्र के टिरमुख निवासी विनीत (32) पुत्र दुलारे मंगलवार की शाम करीब छह बजे बाइक से कछौना थाना क्षेत्र के हथौड़ा बाजार जा रहे थे।
रास्ते में हथौड़ा मोड़ के पास बाइक की तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इससे बाइक सवार दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। पहावा गांव निवासी राजेश के यहां उनकी पुत्री की पांच मई को शादी थी। उसी में शादी में शामिल होने के लिए विनीत गांव आया था, तभी से वह यहां रह रहा था। परिजनों के मुताबिक अखिलेश के एक पुत्र व दो पुत्री हैं। वहीं विनीत की शादी हो गई थी ,लेकिन पत्नी से तलाक हो गई थी। दोनों लुधियाना में रहकर मजदूरी करते थे।
यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो बरातियों की मौत, पल भर में मिट गईं खुशियां, मातम में बदला माहौल
यह भी पढ़ें- बेकाबू डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन चचेरे भाइयों की मौत, एक साथ उठी तीनों की अर्थी, रोई हर आंख
[ad_2]
Source link