[ad_1]

पतंजलि विवि के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को पतंजलि योगपीठ में पतंजलि विश्वविद्यालय के 300 करोड़ की लागत से निर्मित प्रशासनिक ब्लॉक का लोकार्पण किया। शिलापट अनावरण के बाद पतंजलि विश्वविद्यालय का भ्रमण कर ऋषिग्राम में विगत नौ दिनों से चल रहे चतुर्वेदीय महापारायण यज्ञ में पूर्णाहूति दी। योग भवन पहुंचकर गृहमंत्री ने 10 हजार से अधिक श्रोताओं को संबोधित किया। कहा कि मुझे पतंजलि आकर सदैव नई ऊर्जा, नई चेतना, नई आशा मिलती है। मन में शांति व संतोष लेकर जा रहा हूं कि पतंजलि परिवार आने वाले दिनों में कई क्षेत्रों में देश का पुनरोद्धार करेगा।
Haridwar: 100 युवाओं को बाबा रामदेव ने दी संन्यास दीक्षा, महोत्सव में पहुंचे मोहन भागवत और अमित शाह
पतंजलि विश्वविद्यालय पहुंचने पर स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। गृहमंत्री ने कहा कि योग, आयुर्वेद और स्वदेशी के क्षेत्र में स्वामी रामदेव ने विगत 25 साल में अभूतपूर्व योगदान दिया है। योग-आयुर्वेद और स्वदेशी के आंदोलन के साथ-साथ बाबा रामदेव ने अब शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढ़ाए हैं। भारतीय शिक्षा बोर्ड, पतंजलि गुरुकुलम्, आचार्यकुलम्, पतंजलि विश्वविद्यालय और पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के माध्यम से मूल भारतीय परंपरा से हमारे चीर पुरातन ज्ञान को नई ऊर्जा मिल रही है। जल्द ही स्वामी रामदेव की एक लाख विद्यार्थियों वाली पतंजलि ग्लोबल यूनिवर्सिटी और पतंजलि ग्लोबल गुरुकुलम् का सपना पूरा होगा।
गृहमंत्री ने कहा कि स्वामी रामदेव को देखता हूं तो इनमें आयुर्वेद और योग को पुनर्स्थापना करने वाला योगी, मल्टी नेशनल कंपनी के खिलाफ लड़ने वाला स्वदेशी का पुरोधा, विदेशों में योग का एंबेस्डर, कालेधन के खिलाफ संघर्ष करने वाला संन्यासी और शिक्षा का संपूर्ण स्वदेशीकरण करने वाला संकल्पवान शिक्षाविद् दिखता है। इनमें वैदिक शिक्षा को पुनः जीवित करने का भगीरथ कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि आचार्य बालकृष्ण को देखकर आश्चर्यचकित हूं कि वो कैसे कंप्यूटर की तरह आयुर्वेद के रहस्य समझा रहे हैं। आयुर्वेद में 500 से अधिक रिसर्च पेपर्स पब्लिश करना बहुत बड़ी बात है। कहा कि पतंजलि संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित मृदा परीक्षण मशीन ‘धरती का डॉक्टर’ का अवलोकन किया, यह अद्भुत मशीन है।
[ad_2]
Source link